क्षेत्र में अवैध शराब लोगों की मौत का कारण बन ही रही थी अब अनपढ़ लोगों से शराब की लत छुड़वाने के लिए दवा लेना भी भारी पड़ रहा है। यहां गुजरात से आए दो लोगों ने शराब की लत के शिकार ग्राम बिलखेड़ी के दो युवकों को दवा पिलाई। उन्होंने परिवार को बताया कि इस दवा के पीने से शराब पीने की लत छूट जाएगी लेकिन दो युवकों में से एक की मौत हो गई। परिवारजन पुलिस के पास पहुंचे तो उन्होंने मामला जांच में लेकर पीएम रिपोर्ट व फारेंसिंक जांच के बाद केस दर्ज करने की बात कही है।
जोबट थाना क्षेत्र के बिलखेड़ी निवासी वेस्ता पिता मोटला के शराब की लत का शिकार होने पर परिजन ने पास में रहने वाले शंकर सिंह से शराब छुड़वाने के बारे में बात की। इस पर शंकर ने गुजरात के भानपुरा कालिका माता मंदिर पुजारी से संपर्क करवाया। पुजारी एक साथी के साथ रविवार दोपहर को बीलखेड़ी पहुंचा। यहां उन्होंने वेस्ता पिता मोटला के साथ उसके रिश्तेदार प्रदीप पिता लक्ष्मण को शराब छुड़ाने के लिए तुराई के बीज पीसकर दवाई के रुप में पिला दिए। रविवार शाम को ही वेस्ता की मौत हो गई। मृतक की पत्नी रुकमाबाई ने थाने में आवेदन दिया है।
जांच के बाद कार्रवाई करेंगे
^बिलखेड़ी गांव में पहले भी लोग शराब छुड़वाने के लिए गुजरात के लोगों को बुला चुके हैं। इस मामले में पीएम रिपोर्ट आने और फॉरेंसिंक जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। फिलहाल किसी को आरोपी नहीं बनाया गया है।
-एएस राठौड़, एएसआई, जोबट
0 टिप्पणियाँ