इंदौर:संभागायुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा ने आज संभागायुक्त कार्यालय में एक बैठक लेकर कोविड की जाँच रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. अशोक डागरिया, सीएचएमओ डॉ. बी.एस. सैत्या एवं मेडिकल कॉलेज के लैब प्रभारी तथा शासन से अनुबंधित निजी पैथोलॉजी लैब के संचालक उपस्थित थे। संभागायुक्त ने बैठक में इंदौर सहित विभिन्न ज़िलों से कोविड के सैंपल प्राप्त करने और इन्हें पैथोलॉजी लैब में भेजे जाने तक की प्रक्रिया की जानकारी ली और इसमें जहाँ कहीं भी कार्य का दोहराव हो रहा था, उसे समाप्त कर प्रक्रिया में समय बचाने के निर्देश दिए। बैठक में इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री विवेक श्रोत्रिय एवं संयुक्त आयुक्त राजस्व श्रीमती सपना सोलंकी भी उपस्थित थीं।
0 टिप्पणियाँ