इंदौर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और यहाँ अस्पतालों में मरीज़ों की संख्या को देखते हुए संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगायी है। ये अधिकारी संभाग के अन्य ज़िलों से समन्वय करेंगे और साथ में उपचार आदि की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा 23 मार्च को कोरोना की रोकथाम, बचाव कार्य एवं आवश्यक व्यवस्थाएं कोऑर्डिनेट करने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई थी। संभागायुक्त डॉ शर्मा ने उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए इंदौर जिले के अतिरिक्त संभाग के सातों जिलों में शासकीय एवं निजी अस्पतालों में बेड कैपेसिटी प्रबंधन संबंधी कार्य का दायित्व इंदौर नगर निगम अपर आयुक्त श्री एस. चैतन्य कृष्ण को सौंपा गया है। इसी तरह इंदौर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (एवं एमवाय समूह के सभी अस्पतालों) में आधारभूत एवं चिकित्सीय व्यवस्थाओं का कार्य इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक श्रोत्रिय को, इंदौर शहर में बाहर से आने वाले एवं इंदौर शहर के कोविड मरीजों को शासकीय एवं निजी अस्पतालों में एडमिशन कराने और बेड कैपेसिटी प्रबंधन का कार्य मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक श्री संतोष टैगौर को, संभाग के सभी जिलों के चिकित्सालयों के लिये एवं इंदौर शहर में स्थित सभी शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन सप्लाई संबंधी कार्य अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर को, जिला धार एवं पीथमपुर क्षेत्र के समस्त ऑक्सीन प्लांट्स से ऑक्सीजन सप्लाई/ प्रोडक्शन की व्यवस्था का कार्य अपर कलेक्टर धार सुश्री सलोनी सिडाना को सौंपा गया है। अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर एवं अपर कलेक्टर सुश्री सलोनी सिडाना को ऑक्सीजन सप्लाई कार्य में सहयोग करने हेतु कार्यकारी निदेशक एकेवीएन श्री रोहन सक्सेना को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी प्रकार संभाग के सभी जिलों में सैंपलिंग कलेक्शन, टेस्टिंग हेतु आने वाले कोरोना सैंपल्स की लैब में जाँच कराये जाने की व्यवस्था एवं लैब्स तथा सभी जिलों के बीच समन्वय का कार्य संयुक्त आयुक्त लिटिगेशन श्रीमती सपना सोलंकी को सौंपा गया है। संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश श्री एस के मुद्गल, श्रीमती सोलंकी को सौंपे गये कार्यों में सहयोग करेंगे। संभाग के सभी जिलों में अस्पतालों में पीपीई किट, पल्स ऑक्सीमीटर, टेस्टिंग किट्स आदि आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चत करने तथा शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कोरोना वैक्सीनेशन कार्यों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का कार्य क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य श्री अशोक डागरिया को सौंपा गया है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व के निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ