श्रीराम नवमी पर कोरोना का असर आया । हर साल जहां धूमधाम से भगवान श्रीराम का जन्माेत्सव मनता था, वहां समिति संख्या में ही आयोजन किया गया। श्रीराम नवमी के साथ ही चैत्र नवरात्र का समापन भी हाे गया है।
हर साल राम नवमी पर शहर के सार्वजनिक स्थानाें पर हवन-पूजन सहित धार्मिक अनुष्ठान हाेते हैं, लेकिन काेराेना की दूसरी लहर के कारण एक बार फिर शहर में काेराेना कर्फ्यू लागू है। जिस वजह से राम नवमी भव्य पैमाने पर नहीं मन पाई।
शहर के सबसे पुराने नरसिंह चाैपाटी स्थित बाबा साहब के राम मंदिर पर हर साल बड़े स्तर पर आयाेजन किया जाता है। यहां अभिषेक के साथ दाेपहर 12 बजे जन्माेत्सव मनाया जाता है। जिसमें सैंकड़ाें श्रद्धालु शामिल हाेते हैं। पुजारी अशाेक शर्मा ने बताया काेराेना के चलते मंदिर पर केवल सात लाेगाें की उपस्थिति में भगवान का अभिषेक व जन्माेत्सव मनाया गया। अनुष्ठान में शामिल हुए श्रद्धालु मास्क लगाए हुए थे। साथ ही साेशल डिस्टेंसिंग भी बनाएं रखी थी। काेराेनाकाल में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब राम नवमी पर साधारण रूप से आयाेजन हुआ है।
यहां भी हुए कार्यक्रम
नरसिंह चाैपाटी स्थित ही सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर, एमजी राेड़ स्थित तलवारी साहब का राम मंदिर, पाै चाैपाटी पर महाराष्ट्र समाज का राम मंदिर, बनियावाड़ी में नीमा समाज के राम मंदिर सहित विभिन्न राम मंदिराें में नवमी पर साधारण आयाेजन हुए। वहीं लाेगों ने भी पूजन अर्चन कर भगवान का जन्माेत्सव मनाया गया। इधर साेशल मीडिया पर भी पर्व की शुभकामनाओं का दाैर चला। लाेगों ने अपने परिचिताें, रिश्तेदाराें, दाेस्ताें काे वाट्सएप, फेसबुक आदि के माध्यम से रामनवमी की शुभकामनाओं के संदेश दिए।
0 टिप्पणियाँ