भारत शासन के निर्देशानुसार 01 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के नागरिकों का कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण आरंभ हो गया है। टीकाकरण की गति को और तीव्र करने के लिए कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में जिले में वैक्सीनेशन महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत रंगपंचमी, गुड फ्राइडे व रविवार को सभी चिन्हित निजी चिकित्सालयों में 45 वर्ष तथा उससे अधिक आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। बड़े टाऊनशिप व कॉलोनियों में निजी चिकित्सालयों की मदद से केम्प लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। यह सप्ताह टीकाकरण के महोत्सव के रुप में मनाया जाएगा। टीकाकरण सतत रुप से रविवार को भी सभी चिन्हित निजी चिकित्सालयों में होगा। चिन्हित निजी चिकित्सालयों में शुक्रवार व रविवार को अवकाश के दिन भी टीकाकरण किया जायेगा। यहाँ टीकाकरण शासन द्वारा निर्धारित शुल्क 250 रूपये प्रति टीका होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि चिन्हित टाऊनशिप व कॉलोनियों में केम्प आयोजित कर टीकाकरण किया जाएगा। यहाँ निजी चिकित्सालयों के मेडिकल स्टाफ द्वारा टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बी.सी.एम. पैराडाईज, स्काय लग्जीरिया, ओशन पार्क, द इम्प्रेस, बालाजी स्काय, बी.सी.एम. हाईट, शालीमार टाऊनशिप, ओमेक्स सिटी वन, लक्ष्य एनक्लेव, मौर्या गार्डन, वसंत विहार, ग्रेण्ड एक्जोटिका, कालिंदीकुंज आदि स्थानों पर टीकाकरण महोत्सव मनाया जाएगा।
इसके साथ ही चिन्हित निजी अस्पतालों में श्री गुरुकृपा हॉस्पिटल, सिटीजन हॉस्पिटल, भाटिया हॉस्पिटल, यूरोकेअर हॉस्पिटल, निहार नेत्रालय हॉस्पिटल, मालवा हॉस्पिटल, टू्र केअर हॉस्पिटल, श्री अरविन्दो मेडिकल कालेज, पीसी मेमोरियल हॉस्पिटल, बिरला हॉस्पिटल, त्रिवेणी हॉस्पिटल, भण्डारी हॉस्पिटल, अपोलो राजश्री हॉस्पिटल, सेन्ट्रल लेब, ज्योति मल्टी स्पेशलिटी, लाईफ केयर हॉस्पिटल, बाम्बे हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल, श्री गुरुजी सेवा न्यास, आशादीप हॉस्पिटल, वरनित हॉस्पिटल, किव्स हॉस्पिटल, आथौस हॉस्पिटल, आई साईट हॉस्पिटल, मयूर हॉस्पिटल, सिद्धि विनायक हॉस्पिटल, मेडिकेयर हॉस्पिटल, यूरेका हॉस्पिटल, ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल, डीएनएस हॉस्पिटल, एमीनेंट हॉस्पिटल, मेक रेटिना हॉस्पिटल, सीएचएल हॉस्पिटल, एसआरजे, सीबीसीसी कोरल हॉस्पिटल, क्यूर वेल हॉस्पिटल, शैल्बी हॉस्पिटल, लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल, चरक हॉस्पिटल, सुयश हॉस्पिटल, गीता भवन हॉस्पिटल, मयंक हॉस्पिटल, शकुन्तला हॉस्पिटल, फोएनिक्स हॉस्पिटल, नारायणी हॉस्पिटल, चमेली देवी हॉस्पिटल, एसएनजी हॉस्पिटल, गोकुलदास हॉस्पिटल, सहज हॉस्पिटल, क्रिश्चियन हॉस्पिटल, तनीश मेडिकल केयर हॉस्पिटल, विशेष हॉस्पिटल, शुक्ला हॉस्पिटल, आनंद हॉस्पिटल, बंसल हॉस्पिटल, सिटी नर्सिंग होम बाफना हॉस्पिटल, वर्मा यूनियन हॉस्पिटल, क्लाथ मार्केट हॉस्पिटल, आदित्य लाईफलाईन हॉस्पिटल, सुंदरम हॉस्पिटल, नीमा हॉस्पिटल, चोइथराम हॉस्पिटल, गुर्जर हॉस्पिटल, मेडिस्क्वेयर हॉस्पिटल, एप्पल हॉस्पिटल, नोबल हॉस्पिटल, सेवा कुंज हॉस्पिटल, गौरव हॉस्पिटल, इन्दौर ट्रामा सेन्टर, एस आर केअर हॉस्पिटल, इंदिरा मेमोरियल हॉस्पिटल, चौइथराम क्लिनिक, आर्यन हॉस्पिटल, खंडेलवाल हॉस्पिटल, अरिहन्त हॉस्पिटल, लाहोटी नर्सिग होम, श्री आस्था हॉस्पिटल और प्रमिला हॉस्पिटल में भी टीकाकरण किया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार शुक्रवार 02 अप्रैल रंगपचमी के दिन भी नगर निगम इंदौर सीमा क्षेत्र में सभी नगरीय शासकीय संस्थानों में टीकाकरण यथावत जारी रहेगा। रंगपंचमी के दिन वैक्सीनेशन केम्प तथा केन्द्र में टीकाकरण हेतु आने-जाने पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा। सभी ए.एन.एम. शासकीय वैक्सीनेटर को अवकाश के दिन सेवा देने के सम्मान राशि में 150 रूपये रेडक्रास से दी जाएगी। इंदौर में एक दिन में पचास हजार टीका लगाने का लक्ष्य है, इसलिए यह सप्ताह वैक्सीनेशन महोत्सव के रुप में मनाया जाएगा। इंदौर के नागरिकों से कलेक्टर श्री सिंह द्वारा अपील की गई है कि वह इस टीकाकरण महोत्सव में इंदौर की परम्परा के अनुसार उत्साह से भाग लें और इंदौर को स्वस्थ एवं सुरक्षित बनाने में अपना योगदान दें।
0 टिप्पणियाँ