Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर श्री सिंह ने टीकाकरण महोत्सव में उत्साह से भाग लेने की अपील की

  भारत शासन के निर्देशानुसार 01 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के नागरिकों का कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण आरंभ हो गया है। टीकाकरण की गति को और तीव्र करने के लिए कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में जिले में वैक्सीनेशन महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत रंगपंचमीगुड फ्राइडे व रविवार को सभी चिन्हित निजी चिकित्सालयों में 45 वर्ष तथा उससे अधिक आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। बड़े टाऊनशिप व कॉलोनियों में निजी चिकित्सालयों की मदद से केम्प लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। यह सप्ताह टीकाकरण के महोत्सव के रुप में मनाया जाएगा। टीकाकरण सतत रुप से रविवार को भी सभी चिन्हित निजी चिकित्सालयों में होगा। चिन्हित निजी चिकित्सालयों में शुक्रवार व रविवार को अवकाश के दिन भी टीकाकरण किया जायेगा। यहाँ टीकाकरण शासन द्वारा निर्धारित शुल्क 250 रूपये प्रति टीका होगा।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि चिन्हित टाऊनशिप व कॉलोनियों में केम्प आयोजित कर टीकाकरण किया जाएगा। यहाँ निजी चिकित्सालयों के मेडिकल स्टाफ द्वारा टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बी.सी.एम. पैराडाईजस्काय लग्जीरियाओशन पार्कद इम्प्रेसबालाजी स्कायबी.सी.एम. हाईटशालीमार टाऊनशिपओमेक्स सिटी वनलक्ष्य एनक्लेवमौर्या गार्डनवसंत विहारग्रेण्ड एक्जोटिकाकालिंदीकुंज आदि स्थानों पर टीकाकरण महोत्सव मनाया जाएगा।

    इसके साथ ही चिन्हित निजी अस्पतालों में श्री गुरुकृपा हॉस्पिटलसिटीजन हॉस्पिटलभाटिया हॉस्पिटलयूरोकेअर हॉस्पिटलनिहार नेत्रालय हॉस्पिटलमालवा हॉस्पिटलटू्र केअर हॉस्पिटलश्री अरविन्दो मेडिकल कालेजपीसी मेमोरियल हॉस्पिटलबिरला हॉस्पिटलत्रिवेणी हॉस्पिटलभण्डारी हॉस्पिटलअपोलो राजश्री हॉस्पिटलसेन्ट्रल लेबज्योति मल्टी स्पेशलिटीलाईफ केयर हॉस्पिटलबाम्बे हॉस्पिटलमेदांता हॉस्पिटलश्री गुरुजी सेवा न्यासआशादीप हॉस्पिटलवरनित हॉस्पिटलकिव्स हॉस्पिटलआथौस हॉस्पिटलआई साईट हॉस्पिटलमयूर हॉस्पिटलसिद्धि विनायक हॉस्पिटलमेडिकेयर हॉस्पिटलयूरेका हॉस्पिटलग्रेटर कैलाश हॉस्पिटलडीएनएस हॉस्पिटलएमीनेंट हॉस्पिटलमेक रेटिना हॉस्पिटलसीएचएल हॉस्पिटलएसआरजेसीबीसीसी कोरल हॉस्पिटलक्यूर वेल हॉस्पिटलशैल्बी हॉस्पिटललक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटलचरक हॉस्पिटलसुयश हॉस्पिटलगीता भवन हॉस्पिटलमयंक हॉस्पिटलशकुन्तला हॉस्पिटलफोएनिक्स हॉस्पिटलनारायणी हॉस्पिटलचमेली देवी हॉस्पिटलएसएनजी हॉस्पिटलगोकुलदास हॉस्पिटलसहज हॉस्पिटलक्रिश्चियन हॉस्पिटलतनीश मेडिकल केयर हॉस्पिटलविशेष हॉस्पिटलशुक्ला हॉस्पिटलआनंद हॉस्पिटलबंसल हॉस्पिटलसिटी नर्सिंग होम बाफना हॉस्पिटलवर्मा यूनियन हॉस्पिटलक्लाथ मार्केट हॉस्पिटलआदित्य लाईफलाईन हॉस्पिटलसुंदरम हॉस्पिटलनीमा हॉस्पिटलचोइथराम हॉस्पिटलगुर्जर हॉस्पिटलमेडिस्क्वेयर हॉस्पिटलएप्पल हॉस्पिटलनोबल हॉस्पिटलसेवा कुंज हॉस्पिटलगौरव हॉस्पिटलइन्दौर ट्रामा सेन्टरएस आर केअर हॉस्पिटलइंदिरा मेमोरियल हॉस्पिटलचौइथराम क्लिनिकआर्यन हॉस्पिटलखंडेलवाल हॉस्पिटलअरिहन्त हॉस्पिटललाहोटी नर्सिग होमश्री आस्था हॉस्पिटल और प्रमिला हॉस्पिटल में भी टीकाकरण किया जाएगा।

      कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार शुक्रवार 02 अप्रैल रंगपचमी के दिन भी नगर निगम इंदौर सीमा क्षेत्र में सभी नगरीय शासकीय संस्थानों में टीकाकरण यथावत जारी रहेगा। रंगपंचमी के दिन वैक्सीनेशन केम्प तथा केन्द्र में टीकाकरण हेतु आने-जाने पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा। सभी ए.एन.एम. शासकीय वैक्सीनेटर को अवकाश के दिन सेवा देने के सम्मान राशि में 150 रूपये रेडक्रास से दी जाएगी। इंदौर में एक दिन में पचास हजार टीका लगाने का लक्ष्य हैइसलिए यह सप्ताह वैक्सीनेशन महोत्सव के रुप में मनाया जाएगा। इंदौर के नागरिकों से कलेक्टर श्री सिंह द्वारा अपील की गई है कि वह इस टीकाकरण महोत्सव में इंदौर की परम्परा के अनुसार उत्साह से भाग लें और इंदौर को स्वस्थ एवं सुरक्षित बनाने में अपना योगदान दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ