Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर:आखिरी बॉल को लेकर झगड़ा बल्ला छीनकर उसी के सिर पर दे मारा, मौत

 

इंदौर:मल्हारगंज इलाके में कोरोना कर्फ्यू के बीच स्कूल के मैदान में क्रिकेट खेल रहे दो युवकों में ओवर की आखरी 2 बाॅल को लेकर विवाद हो गया। बल्लेबाजी कर रहे युवक ने ओवर में 2 बाॅल कम होने पर आपत्ति ली। गेंदबाज युवक ने ओवर में एक बॉल बची होने की बात कही। झगड़ा इतना बढ़ा कि गेंदबाज ने बल्लेबाज से बल्ला छीना और उसी के सिर पर दे मारा। गहरी चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

मल्हारगंज टीआई प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया कि घटना मंगलवार शाम 6 बजे की है। जनता कॉलोनी में रहने वाले 20 वर्षीय यश पिता विजय जैन की कॉलोनी के ही करण शुक्ला ने बैट मारकर हत्या कर दी। दोनों अपने साथियों के साथ नूतन स्कूल के मैदान पर क्रिकेट खेल रहे थे। यश बल्लेबाजी कर रहा था, जबकि करण गेंद फेंक रहा था। करण ने ओवर की एक बॉल बची होने की बात कही, तो यश ने कहा कि अभी 2 गेंद बाकी है। इस बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया की करण ने बॉल फेंककर यश से बल्ला छीना और उसी के सिर पर दे मारा। सिर में चोट लगते ही यश बेहोश होकर नीचे गिर गया।

साथियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यश परिवार का इकलौता लड़का था। उसके पिता एक नमकीन कारखाने में काम करते हैं। वहीं, आरोपी करण के पिता कैटरिंग का व्यापार करते हैं। मल्हारगंज पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी करण को गिरफ्तार कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ