Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर टोसी इंजेक्शन के लिए संभागायुक्त ने बनायी तीन सदस्यीय समिति

इंदौर संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा ने बताया है कि टोसी इंजेक्शन इस समय मार्केट में बहुत कम है बाहर से आता है। पूरे प्रदेश के लिए 200 उपलब्ध हुए है। इंदौर संभाग के लिए 70 टोसी इंजेक्शन उपलब्ध हुए है। उसमें उज्जैन संभाग के पेशेंट भी है। संभागायुक्त डॉक्टर शर्मा ने बताया है कि यह इंजेक्शन किसे लगेगा इस संबंध मे एक कमेटी डीन कीसाथ में संयुक्त संचालक स्वस्थ्य और डॉक्टर सलिल भार्गव की बना दी गई है। यह कमेटी देखेगी किस पेशेंट को आवश्यकता है। तब उसको अलॉट किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ