Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोविड से बचाव के सिर्फ तीन उपाय है वैक्सीनेशन, वैक्सीनेशन और वैक्सीनेशन- कलेक्टर श्री सिंह

       कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा गुरूवार को रेसीडेंसी कोठी में जन अभियान परिषद के सदस्यों के साथ बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशों के अनुपालन में जिले में मैदानी स्तर पर कार्यरत जन अभियान परिषद से जुड़ी संस्थाओं के माध्यम से आमजनों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिये प्रेरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को हो रही आर्थिक एवं मानसिक पीड़ा से बचाने के लिये अधिक संख्या में लोगों का वैक्सीनेशन कराना अतिआवश्यक हो गया है।

      कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मास्कसोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर का प्रयोग कोरोना वायरस से सिर्फ तत्कालिक सुरक्षा देता है। वैक्सीनेशन कोरोना का स्थाई इलाज है। उन्होंने बताया कि अगर कोविड के टीके की प्रथम डोज के बाद कोरोना संक्रमण किसी में होता भी है तो उसकी गंभीरता बहुत कम होती है। वैक्सीन लगने के बाद कोविड फेफड़ों को प्रभावित नहीं करता हैअत: ऐसी स्थिति में संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन के माध्यम से ही ठीक हो सकते हैं। उन्होंने उपस्थित जन अभियान परिषद के सदस्यों से कहा कि आप सभी के सहयोग से हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए प्रत्येक वार्ड में निशुल्क वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इसी के साथ ही सक्षम लोगों के लिए प्राइवेट अस्पतालों द्वारा रहवासी संघ और कॉलोनी में भी केन्द्र लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आगामी एक माह में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण संपन्न कराया जाये। इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु आप सभी का सहयोग अति आवश्यक है।

       जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती रूतुजा पहाड़े ने कहा कि परिषद के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के बारे में जागरूक किया जायेगा। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता अभियान आयोजित कर लोगों को कोविड का टीका एवं मास्क का उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। बैठक में जन अभियान परिषद से जुड़े कल्याणी शिक्षा एवं सामाजिक संस्थाअन्नत जीवन सेवा एवं शाध समितिशंकरलाल पोरवाल संस्थासंत रविदास युवा सेवा समितिजन प्रयास संस्थाकृष्ण सखी संस्था के सदस्यगण उपस्थित थे। इन सभी संस्थाओं के सदस्यों द्वारा कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जनजागरण कर कोरोना मुक्त इंदौर के निर्माण का दृढ़ संकल्प लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ