इंदौर:अभिनय में रूचि रखने तथा इस क्षेत्र में अध्ययन करने के इच्छुक युवाओं के लिए शिक्षण-प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर है। पत्राचार के माध्यम से महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय वर्धा से ड्रामा एंड थियेटर यानी नाटक और रंगकर्म में पत्राचार के माध्यम से एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया जा सकता है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 है।
इस क्षेत्र में कॅरियर की बहुत अच्छी संभावनाएं हैं। यदि थियेटर के प्रति आपके मन में रूझान है तथा आप निरंतर मेहनत कर सकते हैं तो आप अपनी प्रतिभा एवं अभिनय क्षमता के बल पर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना स्थान बना सकते हैं। इस डिप्लोमा का शुल्क पांच हजार रूपये है। पाठ्यक्रम तथा इस संबंध में अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ