जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने हरिद्वार में संत मुरारी बापू और जूना पीठ के महामंडलेश्वर श्री अवधेशानंद महाराज से भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री श्री सिलावट हरिद्वार में कुंभ स्नान के लिए पहुँचे थे। मंत्री श्री सिलावट ने कहा है कि संतों के दर्शन से बड़ा दूसरा कोई सुख नहीं हैं। उन्होंने मुरारी बापू और अवधेशानंद महाराज को इंदौर में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान की जानकारी दी। श्री सिलावट ने संतद्वय से प्रार्थना करते हुए कहा कि वे अपने अनुयायियों को टीकाकरण कराने के लिये प्रेरित करें।
0 टिप्पणियाँ