Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीथमपुर के प्लांट को रिकार्ड टाइम में प्रारम्भ करने पर सभी को बधाई

इंदौर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर संभांग के धार जिले के डिस्ट्रिक्ट क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से चर्चा की। यहां वीसी कक्ष में संभागायुक् डॉ पवन शर्मा, विधायक नीना वर्मा, कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह, सीईओ जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ एडीएम सलोनी सिडाना, राजीव यादव आदि मौजूद थे। सर्वप्रथम सीएम चौहान ने कहा कि धार जिला अच्छा कार्य कर रहा है तथा मेहनत करके पीथमपुर के प्लांट को रिकार्ड टाइम में प्रारम्भ करने पर सभी को बधाई दी। इसके पश्चात कलेक्टर  सिंह ने चर्चा करते हुए सीएम को बताया कि धार जिले में जो माइक्रो कंटेटनमेट का प्लान था उसे सख्ती से फॉलो किया गया है। बदनावर के तीन ग्राम थे जहां कोरोना अधिक फैला था, वहां हमने इसे लागू किया। इसके बाद 2 नगर तथा 3 आस-पास के इलाके थे। वहां देखा कि अब केसेज कम हो गए है। इसके अलावा जिले के जो ग्रामीण क्षेत्र है उसमें 17 कंटेटनमेट व शहरी क्षेत्र में 19 माइक्रो कंटेटनमेट झोन बनाकर उन्हें पूरी तरह से सील किया गया है। इसके अलावा हमने सेंपलिंग बड़ाई है तथा पूरे जिले में 16 सीसीसी चालू किये है। जिसमे 3 धार शहर, 13 ग्रामीण इसमे मोहनखेड़ा  भी शामिल किया है। कई मरीजो को हमने चेक कर के वहा शिफ्ट किया है। इससे हमें चेन को तोड़ने में काफी मदद मिल रही है। इसके अलावा हमने 9 तहसीलों में एक-एक जेल बनाई है और प्रतिदिन 500-600 लोगो को उसमे सुबह 11 बजे से 2 बजे तक पकड़ते है शाम को 6 बजे तक रखने के बाद छोड़ते है। इससे पूरे जिले के सभी ग्रामीण तथा शहरी इलाके में कोरोना कर्फ्यू सख्ती से फॉलो हो रहा है। यहां पर पुलिस अधीक्षक ने एक अच्छा प्लान किया है जिसमें जिन्हें दोनों टिके लग गए है,ऐसे हर थाने में 10-12 वालेंट्रीयर्स तैयार करके उनको थोड़ा पैरामेडिकल ट्रेनिंग भी दिलाई है। यह लोग हमें जो सीसीसी में रहते है,उनके परिजन जो बाहर है, जिन्हें इनसे बात करना हो या शिफ्ट करना हो इससे हमें काफी लाभ मिल रहा है। हमारे ग्रामीण क्षेत्र है जहाँ किल कोरोना-2 के बडे पैमाने पर सर्वे कराया है जिसमे लगभग 1 लाख 20 हजार लोगो का सर्वे चुका है। जिसमे हमने करीब 1753 लोगो को किट प्रदान की है, जिसको केवल सिम्टम्स है उनको किट दे दिया गया है। एसीएस सर ने जो हमको सुपरट्रेक से जोड़ दिया वह रात में 11 बजे हमारा सेम्पल लेता है, सीधे अहमदाबाद जाता है और 17 घंटे के अंदर ही रिपोर्ट मिल रही है। लोगों को निकालना, सीसीसी तक लाना, उन को ठीक करना और चेन को ब्रेक करना, इन तीनो में सभी ने मिलकर कार्य किया है तो हम थोड़ा स्टेबल हुए हैं । हमें लगता है कि अब हम इससे डाउन जाएंगे। जो हमारे अस्पतालों की स्थिति है शुरू में जो परेशान था वह भी थोड़ा कम हुआ है। बदनावर, धार, पीथमपुर के हॉस्पिटल इतने अच्छे हो गए हैं कि बाहर वाले जिलों से भी लोग पलट कर यहां आ रहे हैं और उनको उन सभी को हम सुविधाएं दे पा रहे हैं। सीसीसी के बारे में सीएम द्वारा पूछने पर कलेक्टर सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे यहां के सीसीसी सबसे अच्छे है। 4 सीसीसी 100 प्रतिशत भरे हुए है। होम आईशोलेशन के बारे में पूछने पर उन्हें बताया कि होम आईशोलेशन में 100 प्रतिशत लोगो से दिन में 2 बार बात हो रही है। आरआरटी जाकर उनको किट दे रही है और हमारे कंट्रोल रूम में हमारे प्रभारी सचिव व प्रभारी मंत्री भी बैठकर बात कर चुके है। इसके अलावा होम आईशोलेशन में जिससे बात की जाती है उनकी पूरी लिस्ट हमने हमारे प्रभारी मंत्री, सांसद व विधायक को भी उपलब्ध करा देते है, जिससे वह भी 10-20 लोगी से अलग से बात करते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ