Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चैत्र अमावस्या पर सिंगाजी समाधि स्थल व ओंकारेश्वर में मेला प्रतिबंधित

 इंदौर:खरगोन‍ जिले के एसडीएम पुनासा श्री चंदर सिंह सोलंकी ने चैत्र (भूतड़ी) अमावस्या के अवसर पर ओंकारेश्वर एवं सिंगाजी समाधि स्थल पर आयोजित होने वाले मेले के आयोजन को स्थगित कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष चूंकि कोविड-19 संक्रमण बढ़ रहा हैं, ऐसे में मेले व स्नान पर्व के कारण कोरोना संक्रमण और अधिक फैलने की आशंका हैं, इसलिए भूतड़ी अमावस्या पर ओंकारेश्वर व सिंगाजी में नर्मदा स्नान को प्रतिबंधित किया गया है। एसडीएम श्री सोलंकी ने बताया कि भूतड़ी अमावस्या पर खरगोन, बड़वानी, देवास, उज्जैन, इंदौर, हरदा, बुरहानपुर, होशंगाबाद, बैतूल, शाजापुर, आगर मालवा, धार, अलिराजपुर, झाबुआ, सिहोर व रायसेन जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर वर्ष आते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ