इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि कनाडिया स्थित सेवाकुंज हॉस्पिटल में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किया जा रहा है। इस बाबत यहाँ आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री तुलसी सिलावट ने यहाँ ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 25 लाख रुपये की राशि भी स्वीकृत की है। अभी अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं होने के कारण यहाँ कोविड के गंभीर मरीज़ भर्ती नहीं हो पा रहे थे। मंत्री सिलावट ने कहा है कि सेवाकुंज हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण तेज़ी से कराया जाएगा और इसका निर्माण पूरा होते ही इसे कोविड हास्पिटल घोषित करते हुए यहाँ गंभीर मरीज़ों का उपचार भी कराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ