इंदौर के कारोबारी रवि राज गर्ग नोएडा से 15-20 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन लेने गए थे। उनका ऑर्डर पहले से ही दिया हुआ था, लेकिन जब वे इन्हें लेने पहुंचे तो यूपी सरकार के प्रतिनिधि अधिकारी पहुंचे और सप्लायर को सरकार का आदेश दिखाते हुए वहां की सभी 200 से ज्यादा मशीन अपने पास ले लीं। आदेश है कि जरूरी मेडिकल उपकरण का पहले यूपी सरकार उपयोग करेगी।
गर्ग ने बताया कि दो दिन रुकने और प्रयास के बाद भी मशीन नहीं मिली, इसलिए इंदौर लौट आया हूं। वहीं, इंदौर से करीब 850 मशीनों के ऑर्डर प्लेस हुए हैं, जो चाइना से आने वाली थीं, वह भी अटक गईं। बताया जा रहा है कि चाइना ने फिलहाल मशीन भेजने पर रोक लगा दी है। इसके चलते इंदौर में जो 28 अप्रैल से 4 मई के बीच मशीनें आने वाली थीं, वो फिलहाल आने की अब संभावना नहीं है।
0 टिप्पणियाँ