इंदौर:राधास्वामी सत्संग (ब्यास)परिसर, खंडवा रोड में बना माँ अहिल्या कोविड केयर सेन्टर मरीज़ों का सहारा बन रहा है। यहाँ भर्ती मरीज़ बेहतर वातावरण में अपना उपचार करा रहे हैं उनके भोजन पानी इत्यादि की बेहतर व्यवस्थाएं यहाँ जन सहयोग से की गई है। व्यवस्थाओं पर मरीज़ संतोष जता रहे हैं। 28 अप्रैल को यह सेंटर अपनी पूरी क्षमता में भर चुका है। उल्लेखनीय है कि इस सेंटर की शुरूआत 22 अप्रैल 2021 से की गई थी। इसके प्रथम चरण में वर्तमान में 600 बेड की संख्या उपलब्ध है। उक्त बेड्स में से 100 बेड्स को ऑक्सीजन बेड बनाने की प्रक्रिया जारी है। 500 बेड्स में से 27 अप्रैल तक कोविड केयर सेन्टर में 476 मरीज भर्ती होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। सेंटर के प्रशासनिक अधिकारी SDM रवि सिंह बताते हैं कि इसके अतिरिक्त विभिन्न निजी/शासकीय अस्पताल में ऐसे मरीजों जो लगभग ठीक हो चुके है परन्तु अभी भी उन्हें स्वास्थ्य लाभ की आवश्यकता है, उन्हे माँ अहिल्या कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कर उनका उपचार किया जायेगा ताकि उनके बेड खाली होने से हॉस्पिटल में अधिक बेड उपलब्ध हो सकेंगे। इस हेतु भी माँ अहिल्या कोविड केयर सेन्टर में कुछ बेड आरक्षित रखने का निर्णय हुआ है। यहाँ नियुक्त प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर अनिल डोंगरे का कहना है कि राधा स्वामी सत्संग (ब्यास) में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य हैं लाभ ले रहे कोरोना से संक्रमित मरीज उपचार के साथ-साथ उत्साह से कोरोना को हराने का प्रयास कर रहे है। परिसर में उपचाररत मरीज स्वसच्छसता का पंच सांग पर आनंदित होकर झूम उठे।
यह पर मौजूद मरीजों ने बताया है कि राधा स्वामी सत्संग (ब्यास) कोविड केयर सेंटर में रहकर हमें अपने घर जैसे लग रहा है। उन्होंने कहा कि यहां पर हमें हल्दी वाला दूध और गरारे करने के लिये नमक वाला पानी और सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं भी दी जा रही है। सभी डॉक्टर्स एवं नर्स पूरा ध्यान रख रहे हैं। यहां पर काम करने वाला स्टॉफ भी बहुत अच्छा है। इस प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिये उन्होंने प्रशासन को दिल से धन्यवाद भी दिया है।
0 टिप्पणियाँ