इंदौर:युवाओ को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये सुनहरा अवसर है। उच्च शिक्षा के लिये महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय वर्धा से विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित हो रहे है। भारत के इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से विभिन्न पाठ्यक्रम करवाये जाते हैं। इनके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2021 है।
इन पाठ्यक्रमों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री कोर्सेस, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, छह माह एवं तीन माह के सर्टिफिकेट कोर्सेस सम्मिलित हैं। यहां से पत्रकारिता, समाजकार्य, कला, हिन्दी साहित्य, सृजनात्मक लेखन, मीडिया लेखन, अनुवाद विज्ञान, नाटक एवं रंगमंच, कंप्यूटर एप्लीकेशन, चीनी भाषा, फ्रेंच भाषा, जापानी भाषा, स्पेनिश भाषा, जर्मनी भाषा सहित उपलब्ध अनेक कोर्सेस में से अपनी रुचि या आवश्यकता के अनुसार कोई भी कोर्स किये जा सकते हैं। ये कोर्स दूर शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत संचालित है। अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://hindivishwa.org/ से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ