मध्य प्रदेश को रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक और खेप बुधवार देर शाम मिल गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 3890 डोज की आपूर्ति हुई है। इसमें से 1 हजार डोज एमजीएम सरकारी हॉस्पिटल को भेजे गए हैं, जबकि शेष 2890 इंजेक्शन अन्य जिलों में सप्लाई किए जाएंगे।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की खपत में कई गुना वृद्धि हो गई है। ऐसे में इसकी सप्लाई का जिम्मा अब सरकार ने अपने हाथों में ले लिया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के 1 लाख डोज खरीदने का निर्णय लिया है। इसमें से 31 हजार डोज सोमवार तक मिल चुके थे। बावजूद इसकी डिमांड में कमी नहीं आई। इस इंजेक्शन के 6,920 डोज की आपूर्ति मंगलवार को हुई थी, लेकिन सभी बड़े शहरों में इसके बाद बुधवार को 3890 डोज मिले।
नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन पी नरहरि ने बताया कि इंजेक्शन के निर्माताओं को मध्यप्रदेश में इनकी सप्लाई बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, इंजेक्शन के अवैध विक्रय, एम.आर.पी से अधिक मूल्य पर विक्रय और कालाबाजारी न हो, इसके लिए औषधि निरीक्षकों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।
नरहरि ने बताया कि ऑक्सीजन की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए इसके निर्माताओं और डिस्ट्रीब्यूटर्स से निरंतर संपर्क किया जा रहा है। ऑक्सीजन के औद्योगिक उपयोग को सीमित करके सबसे पहले अस्पतालों को उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ