Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फलबहार की नीलामी

 इंदौर:प्रभारी उप संचालक उद्यान श्री त्रिलोक चंद्र वास्कले द्वारा सूचित किया गया है कि वर्ष 2020-21 हेतु शासकीय संजय निकुंज देपालपुर पर उपलब्ध चिकू फलबहार के 34 फलित वृक्षों की नीलामी 9 अप्रैल 2021 को दोपहर एक बजे उद्यान विकास अधिकारी के कार्यालय शासकीय संजय निकुंज देपालपुर में की जायेगी। उक्त निलामी के दौरान कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु जिला प्रशासन द्वारा गाइड लाइन में जारी निर्देशों एवं सामाजिक दूरी की पालन किया जायेगा। उप संचालक उद्यान श्री वास्कले ने बताया कि इच्छुक क्रेतागण निर्धारित तिथि को शासकीय उद्यान फलबाग में अर्नेस्ट मनी जमा कर बोली लगा सकते है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ