Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर:ऑक्सीजन किल्लत से हालात बिगड़े अरबिंदो अस्पताल ने लगाया बोर्ड ऑक्सीजन और दवाई की कमी मरीज भर्ती नहीं

 

ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और अन्य जरूरी दवाओं की कमी के कारन शहर के सबसे बड़े कोविड अस्पताल अरबिंदो ने बाहर बोर्ड लगा दिया है कि आगामी आदेश तक हम मरीज भर्ती नहीं कर पाएंगे। दिनभर लोग अपने मरीज को लेकर भटकते रहे, लेकिन कहीं बेड नहीं मिले। ऑक्सीजन की कमी के कारण आरके अस्पताल ने फिर परिजन को कह दिया कि या तो ऑक्सीजन लाओ या मरीज को ले जाओ। तमाम छोटे अस्पतालों में करीब एक हफ्ते से ऐसी ही स्थिति बनी हुई है।

अरबिंदो में फिलहाल 1100 मरीज भर्ती हैं और उन्हें रोज 18 मीटरिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, लेकिन सिर्फ 12 टन मिल पा रही है। उधर, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधीन सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल, एमआर टीबी अस्पताल, चेस्ट वार्ड और एमटीएच अस्पताल में बुधवार तक की स्थिति में 929 मरीज भर्ती बताए गए। यहां रोजाना 18 मैट्रिक टन ऑक्सीजन की खपत हो रही है। पिछले हफ्ते तक यह खपत 26 मैट्रिक टन थी जिसे ऑडिट के बाद कम कर 18 मैट्रिक टन पर लाया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ