Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जल संसाधन मंत्री सिलावट ने होम आईसोलशन के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया


               इंदौर जल  जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर के एसजीएसआईटीएस परिसर में बनाये गये होम आईसोलेशन संबंधी कॉल सेंटर और कंट्रोल रूम किया निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम में और कॉल सेंटर की व्यवस्थाओं को देखा। सिलावट ने होम आईसोलेशन के मरीजों से दूरभाष पर चर्चा की। श्री सिलावट ने मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध भी पूछा। उन्होंने मरीजों को महामारी से लड़ने के लिए संबल भी दिया।

                इंदौर में एक अभिनव पहल के तहत  कोरोना से ग्रसित मरीजो के लिए एसजीएसआईटीएस परिसर में कॉल सेंटर और कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से होम आईसोलेशन के मरीजों से निरंतर संपर्क किया जाता है। उन्हें उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। वीडियो कांफ्रेसिेंग से उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली जा रही है। कोरोना के इलाज के लिये यह सेंटर एक बेहतर सुविधा के रूप में कार्य कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ