पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल के निधन पर उनके अंतिम दर्शन के लिए पूरे प्रदेश से लोग बिचौली मर्दाना पंहुचे। निवास स्थल से कुछ किलोमीटर दूर साईंधाम में साईं भक्त रहे पटेल का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में कांग्रेस के साथ भाजपा के भी तमाम नेता मौजूद थे। अंतिम यात्रा में पटेल की पार्थिव देह को सुसज्जित डोल में रखकर रवाना हुए सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोग नम आंखों से लाखों कदम चले।
गॉड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इसमें पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक संजय शुक्ला, विधायक महेंद्र हार्डिया, विधायक जीतू पटवारी, शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, विधायक विशाल पटेल, शेख अलीम, चिंटू चौकसे, हेमंत पाल, केके मिश्रा, रघु परमार आदि उपस्थित थे।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी की ओर से राहुल गांधी ने पटेल के निधन पर पुत्र सत्यनारायण पटेल से फोन पर बात कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं मुकुल वासनिक, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, मोहन प्रकाश, संजय कपूर व अन्य नेताओं ने फोन पर संवेदना व्यक्त की।
0 टिप्पणियाँ