ऑक्सीजन की किल्लत के कारण गुरुवार को कई अस्पतालों ने मरीजों को भर्ती करने से मना कर दिया। अरबिंदो, इंडेक्स सहित शहर के सभी बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से परेशानी आई। विजय नगर क्षेत्र के कोविड अस्पतालों से भी यही जवाब मिला कि नया मरीज भर्ती नहीं कर सकते। भर्ती मरीजों को ही जरूरी ऑक्सीजन देने में दिक्कत आ रही है।
कई मरीज परिजन के साथ अस्पतालों के बाहर इंतजार करते रहे। बंगाली क्षेत्र के मित्र बंधु नगर की 62 वर्षीय चित्रलेखा को लेकर उनके पति ज्ञानसिंह नीम नौ घंटे तक अस्पताल दर अस्पताल भटकते रहे। ऑटो में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर वे सुबह साढ़े 9 बजे घर से निकले।
सबसे पहले अरबिंदो, फिर एमटीएच, गीताभवन, एमवायएच, सुपर स्पेशिएलिटी, बॉम्बे हॉस्पिटल, अरिहंत अस्पताल के चक्कर काटे, लेकिन कहीं जगह नहीं मिली। अरबिंदो व एमटीएच के तीन-तीन चक्कर लगाए। अंतत: शाम साढ़े 6 बजे रिया अस्पताल में 50 हजार रुपए जमा कराने के बाद भर्ती किया गया। ऑटो वाले को एक हजार रुपए किराया चुकाया।
0 टिप्पणियाँ