इंदौर जनसंपर्क विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा इंदौर में कोरोना से काल कवलित हुए दो पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता त्वरित रूप से स्वीकृत की गई है। इंदौर के पत्रकार गिरजा शंकर यादव और राजेश मिश्रा की कोरोना से मृत्यु पर विभाग द्वारा उनके परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। संचालक जनसम्पर्क आशुतोष प्रताप सिंह द्वारा स्वीकृति आदेश जारी कर दिया गया है। स्वर्गीय राजेश मिश्रा की पत्नी श्रीमती सपना मिश्रा और स्व जी एस यादव की पत्नी श्रीमती अनिता यादव के बैंक एकाउंट में यह राशि अंतरित की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ