Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शर्म से फिर झुका पाकिस्तान का सिर, South Korea में चॉकलेट और हैट चुराते पकड़े गए दो Diplomats

 

पाकिस्तान को एक बार फिर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. उसके दो राजनयिकों (Diplomats) को दक्षिण कोरिया (South Korea) में चोरी करते हुए पकड़ा गया है. दोनों राजनयिक एक दुकान से चॉकलेट और हैट चोरी कर रहे थे, इस दौरान वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. ये घटनाएं अलग-अलग दिनों में यॉन्गसान (Yongsan) में हुई हैं. वैसे, ये कोई पहला मौका नहीं है इससे पहले भी पाकिस्तान को कई बार ‘अपनों’ के चलते शर्मिंदगी उठानी पड़ी है.

अलग-अलग दिन की चोरी

‘कोरिया टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी दूतावास के दो कर्मचारी (Pakistan Embassy Employees) 11,000 वॉन (कोरियाई करेंसी) और 1,900 वॉन के सामान की चोरी करते हुए पकड़े गए हैं. एक राजनयिक पर आरोप है कि उसने 10 जनवरी को 1,900 वॉन (लगभग 1.70 डॉलर) की चॉकलेट की चोरी की, जबकि दूसरे पर 1,100 वॉन (लगभग 10 डॉलर) की हैट चुराने का आरोप है. यह घटना 23 फरवरी को हुई थी.

Diplomatic Immunity ने बचाया

रिपोर्ट में बताया गया है कि हैट चोरी होने के बाद स्टोर के कर्मचारी ने केस फाइल कराया था, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई. पुलिस ने जब जांच के लिए स्टोर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो दोनों आरोपियों की पहचान पाकिस्तान के राजनयिकों के तौर पर हुई. चॉकलेट चोरी के मामले में जांच चल रही है. हालांकि, दोनों राजनयिकों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया है, क्योंकि उन्हें डिप्लोमैटिक इम्यूनिटी (Diplomatic Immunity) मिली हुई है.  

क्या कहता है Vienna Convention?

दरअसल विएना कन्वेंशन (Vienna Convention) के मुताबिक, दूसरे देश में तैनात किसी भी राष्ट्र के राजनयिक और उसके परिवार को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता. इतना ही नहीं, उन्हें हिरासत में या फिर पूछताछ के लिए भी नहीं बुलाया जा सकता. भले ही पाकिस्तान के राजनयिकों की गिरफ्तारी न हो पाई हो, लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय में उसे शर्मिंदगी जरूर उठानी पड़ी है. वहीं, पाकिस्तान की ओर से इस पूरे मामले में अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ