इंदौर वैक्सीनेशन को गति प्रदान करने के लिए तथा अधिक से अधिक लोगों तक इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए 05 मई आज से इसकी आयु सीमा में और विस्तार करते हुए अब 18 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया है कि इसके लिए सर्वप्रथम https://selfregistration.
जो व्यक्ति एक जनवरी 2022 को 44 वर्ष के होंगे, वे भी इस टीकाकरण के पात्र होंगे। यह टीकाकरण का तृतीय चरण होगा। पूर्व में जो व्यक्ति पंजीयन करा चुके हैं, वे अब साईट पर जाकर टीकाकरण सत्र को चुनने का विकल्प प्राप्त कर सकेंगे ।
5 मई से प्रारंभ होने वाले इस टीकाकरण के तृतीय चरण में दिनांक 05 एवं 06 मई को नगर निगम मुख्यालय इंदौर में एक ही सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अधिकतम 100 हितग्राहियों को टीकाकृत किया जाएगा। सूत्रों की संख्या चरणबद्ध ढंग से बढ़ाई जाएगी, 08 एवं 10 मई को इसी आयु वर्ग के लिए 30 सत्रों का आयोजन किया जाएगा और 3 हजार लोगों को टीकाकृत किए जाने का लक्ष्य रखा गया है, दिनांक 12-13-15 मई को सत्रों की संख्या बढ़ाकर 44 की जाएगी तथा 4 हजार 400 लोगों को टीकाकृत किया जाएगा।
मध्यप्रदेश शासन से 20 हजार कोवैक्सीन के डोज इस चरण के लिए प्राप्त हुए हैं। इसके अतिरिक्त 45 से अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए आयोजित सत्र पूर्ववत् चलते रहेंगे ।
0 टिप्पणियाँ