- 86178 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, 11107 इलाज ले रहे।
भोपाल | राजधानी में कोरोना पहला मरीज 22 मार्च 2020 को मिला था। बुधवार को यहां कुल संक्रमित एक लाख के पार (101303) हो गई। इनमें 40% संक्रमित इस साल अप्रैल में मिले हैं। पिछले छह महीने में 34 हजार केस मिले हैं, जबकि अप्रैल में 38 हजार मिल चुके हैं। इस बार सबसे ज्यादा युवा संक्रमित हुए हैं। इन एक लाख में 44166 मरीज 19 से 40 साल की उम्र के हैं। 3 हजार बच्चे ऐसे हैं, जो 10 साल से कम उम्र में कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं।
जहां पहली लहर में एंटीबॉडी बनी, वहां अब कम संक्रमित
15 अप्रैल से अब तक 7883 केस वार्ड 22 में मिले हैं। सबसे कम 11 केस वार्ड नौ में हैं। कोरोना की पहली लहर में हुए सीरो सर्वे में वार्ड 23 के इस्लामपुरा में 55.38% लोगों में एंटीबॉडी मिली थी। यहां अप्रैल में 886 नए केस बढ़े हैं। वार्ड 9 बाग मुंशी हुसैन खां क्षेत्र है, जहां 46.74% लोगों में एंटीबॉडी थी। यहां अब 11 संक्रमित हैं।
0 टिप्पणियाँ