ब्लैक फंगस (म्युकर मायकोसिस) की बीमारी में जान बचाने वाले एम्फोसिटिरिन-बी इंजेक्शन को लेकर मारामारी मची हुई है। इस बीच, शासन के हस्तक्षेप के बाद 100 इंजेक्शन स्थानीय स्टॉकिस्ट से एमजीएम मेडिकल कॉलेज को मिले। इसके अलावा भोपाल से भी 500 इंजेक्शन की एक खेप जल्द मिलने वाली है।
डीन डॉ. संजय दीक्षित ने इसकी पुष्टि की है। जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि कुछ इंजेक्शन का इंतजाम हुआ है। सोमवार को भी कुछ दवाइयां मिलने वाली हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि मरीजों को सभी दवाइयां उपलब्ध हो। दवा की कमी से किसी की जान ना जाए। उधर, निजी अस्पतालों में भी बड़ी तादाद में मरीज भर्ती हैं, लेकिन उनके पास भी एंटी फंगल इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है।
अमूमन सभी अस्पतालों में मरीजों के ऑपरेशन किए जा रहे हैं। म्युकर मायकाेसिस के मरीजों में आंखों की समस्या के मरीजों की संख्या ज्यादा है। हालांकि सोमवार को विदेश से कुछ एंटी फंगल कैप्सूल मिलने की भी संभावना जताई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ