इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने जोन क्रमांक 04 में वार्ड क्रमांक 12 एवं 17 के संक्रमित क्षेत्रों का निरीक्षण किया एवं संक्रमित परिवारों से चर्चा की। इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, पूर्व एमआईसी सदस्य संतोष गौड़, पूर्व पार्षद अशोक कुशवाह व वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समिति के सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर मनीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा कुशवाह नगर भ्रमण के दौरान कोरोना संक्रमित परिवारों से बातचीत की गई। बातचीत के दौरान कोरोना संक्रमित परिवारों को समझाइश दी गई कि सरकार द्वारा राधा स्वामी सत्संग स्थल पर देवी अहिल्या कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। जहां पर पूर्ण रूप से इलाज, खानपान, जरूरी दवाइयां आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर में रहकर अपना इलाज करवाने पर आप अपने परिवार के साथ-साथ मोहल्ले के अन्य लोगों को भी संक्रमित होने की संभावना से बचा सकेंगे।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी है कि परिवार में अगर एक भी व्यक्ति संक्रमित होता है, तो पूरे परिवार के सदस्यों का सर्वे कर टेस्टिंग कराएं एवं संबंधित संक्रमित को कोविड केयर सेंटर या अस्पताल में भर्ती कराया जाये, ताकि संक्रमण को फैलने से रोक सकें। संक्रमित व्यक्ति को शिफ्ट करने के लिए अपर आयुक्त श्री देवेंद्र सिंह को क्षेत्रीय एसडीएम के साथ ही अन्य अधिकारियों के साथ समन्वय कर राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए। नगर निगम आयुक्त सूश्री पाल ने कहा कि जहां भी संक्रमित मरीज निकल रहे हैं उस क्षेत्र को बैरिकेड लगाकर प्रतिबंधित किया जा रहा है एवं क्षेत्र के साथ ही शहर के विभिन्न सब्जी एवं फल मंडियों एवं अस्पतालों के आसपास के क्षेत्रों में निगम द्वारा लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। संक्रमित परिवारों से वार्ड संकट प्रबंधन समिति के सदस्य एवं निगम अधिकारियों द्वारा समझाई दी जा रही है कि कोविड-19 सेंटर में बेहतर सुविधा उपलब्ध है। जहां पर संक्रमित मरीजों का अच्छे से उपचार हो रहा है।
0 टिप्पणियाँ