रेलवे ने इंदौर-नागपुर,गांधीधाम , यशवंतपुर, उधमपुर, गांधीनगर, अमृतसर एक्सप्रेस सहित 16 ट्रेनों को निरस्त कर दिया। रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार ये ट्रेनें आगामी आदेश तक निरस्त रहेंगी। कोरोना संक्रमण के कारण कम बुकिंग की वजह से रेलवे ने ट्रेनों को निरस्त किया है। वहीं, इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस, इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस के फेरे कम कर दिए हैं। ये ट्रेन नियमित की जगह सप्ताह में तीन दिन चल रही है। रेलवे ने पहले इंदौर-गांधीनगर एक्सप्रेस के भी फेरे कम किए थे। हालांकि अब इस ट्रेन को निरस्त कर दिया है।
ये ट्रेनें अगले आदेश तक नहीं चलेंगी
- इंदौर-नागपुर 2 मई से
- इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस 2 मई से
- महू-इंदौर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 2 मई से
- इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस 3 मई से
- इंदौर-गांधीनगर एक्सप्रेस 3 मई से
- इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस 4 मई से
- महू-इंदौर-नागपुर एक्सप्रेस 4 मई से
- इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस 4 मई से
- इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 6 मई से
- इंदौर-लिंगमपल्ली 8 मई से।
- इंदौर-मुंबई दुरंतो 16 मई से
- महू-रतलाम डेमू स्पेशल 21 मई से
- इंदौर-बीकानेर 20 मई से
- इंदौर-दिल्ली-इंदौर साप्ताहिक एक्स. 20 मई से
रेलवे मुंबई दुरंतो, रतलाम डेमू स्पेशल, बीकानेर एक्सप्रेस और दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस को पहले ही निरस्त कर चुका है। अब आगे की तारीख में आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया। (जानकारी रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार।)
0 टिप्पणियाँ