Header Ads Widget

Responsive Advertisement

18 से अधिक उम्र वालों को कोरोना का टीका रजिस्ट्रेशन के बाद ही लगेगा

इंदौर वैक्सीनेशन को गति प्रदान करने के लिए तथा अधिक से अधिक लोगों तक इसकी पहुँच बढ़ाने के लिए गत 05 मई से इसकी आयु सीमा में और विस्तार करते हुए अब 18 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा रही हैं।

          मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी.एस. सैत्या ने बताया है कि इसके लिए सर्वप्रथम https://selfregistration.cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगायहाँ अपना मोबाईल नम्बर दर्ज करना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा।  मोबाईल नम्बर पर ओटीपी का मेसेज आएगाइसे 180 सेकंड के अंदर सबमिट करना होगासबमिट करते ही एक नया पेज खुलेगा। यहाँ  अपनी डिटेल भरनी होगी । कोई एक विकल्प चुन कर आई डी नम्बर डालना हैफिर नामजेन्डर और जन्म तिथि भरनी है। इसके बाद नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आएगा। सेंटर चुनने के बाद अपनी सुविधा अनुसार उपलब्ध स्लॉट चुनना अनिवार्य है। जब आपका नम्बर आए तो जाकर वैक्सीन लगवाएं। वैक्सीनेशन के समय आधार कार्ड अथवा मान्य फोटो पहचान पत्र लेकर जाएं। 2003 और उसके पूर्व जन्में नागरिक वैक्सीनेशन के पात्र होगें। इंदौर में 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों को 33 टीकाकरण सत्रों पर टीका लगाया जायेगा। 12 मई, 2021 को 6 हजार 680 लोगो को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ