Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोविड-19 टीकाकरण अभियान:दूसरे दिन 18 से 44 साल तक के 98 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

कोविड 19 टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को दूसरे दिन 18 से 44 वर्ष की उम्र वालों ने टीका लगवाया। - Dainik Bhaskar
कोविड 19 टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को दूसरे दिन 18 से 44 वर्ष की उम्र वालों ने टीका लगवाया।

कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को दूसरे दिन 18 से 44 वर्ष की उम्र वालों ने टीका लगवाया। निर्धारित 100 लोगों में से 98 लोग नगर निगम मुख्यालय में लगे शिविर में पहुंचे। कई लोग तो ऐसे भी पहुंचे, जिनका नाम सूची में नहीं था। अधिकारियों के मुताबिक स्लॉट बुक कराने के बाद कन्फर्मेशन के लिए मोबाइल पर एसएमएस आना जरूरी है। एसएमएस आने के बाद ही वैक्सीन केंद्र पर टीका लगवाने जाना चाहिए।

कल से 3 हजार लोगों को लगेगी वैक्सीन

8 व 10 मई को अधिकतम एक दिन में 30 सत्र होंगे, जिसमें 3 हजार लोगों का टीकाकरण होगा। इसके बाद 12 से 14 मई तक सत्रों की संख्या बढ़ाकर 44 तक की जाएगी। इसमें 4400 लोगों को वैक्सीन लगेगी। शनिवार के लिए सत्र तैयार होते ही शुक्रवार से स्लॉट बुकिंग ऑनलाइन शुरू होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ