कोविड 19 टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को दूसरे दिन 18 से 44 वर्ष की उम्र वालों ने टीका लगवाया।
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को दूसरे दिन 18 से 44 वर्ष की उम्र वालों ने टीका लगवाया। निर्धारित 100 लोगों में से 98 लोग नगर निगम मुख्यालय में लगे शिविर में पहुंचे। कई लोग तो ऐसे भी पहुंचे, जिनका नाम सूची में नहीं था। अधिकारियों के मुताबिक स्लॉट बुक कराने के बाद कन्फर्मेशन के लिए मोबाइल पर एसएमएस आना जरूरी है। एसएमएस आने के बाद ही वैक्सीन केंद्र पर टीका लगवाने जाना चाहिए।
कल से 3 हजार लोगों को लगेगी वैक्सीन
8 व 10 मई को अधिकतम एक दिन में 30 सत्र होंगे, जिसमें 3 हजार लोगों का टीकाकरण होगा। इसके बाद 12 से 14 मई तक सत्रों की संख्या बढ़ाकर 44 तक की जाएगी। इसमें 4400 लोगों को वैक्सीन लगेगी। शनिवार के लिए सत्र तैयार होते ही शुक्रवार से स्लॉट बुकिंग ऑनलाइन शुरू होगी।
0 टिप्पणियाँ