1 जून से किराना, फल-सब्जी शुरू हो जाएंगे। इसके बाद रियल सेक्टर को खोलेंगे। रेस्त्रां से होम डिलीवरी शुरू कराएंगे। थोक बाजार खोलेंगे। रेसीडेंसी में शुक्रवार को कलेक्टर ने सभी अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि वह एक-एक गली, मोहल्ला, गांव चिह्नित करें, जहां मरीज आ रहे हैं, फिर कंटेनमेंट जोन बनाते हुए सैंपलिंग करते हुए जांच कराएं।
उधर, शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई। इसमें मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, कृष्णमुरारी मोघे आदि मौजूद थे। बताते हैं कि नेताओं ने उनके सामने अचानक लगे लॉकडाउन को लेकर आपत्ति जताई। इस पर शर्मा ने कहा कि सीएम से बात कर कुछ रास्ता निकालेंगे।
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री ने ली आपत्ति, मनमानी कर रही पुलिस
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मप्र के अध्यक्ष प्रमोद डाफरिया ने कहा सख्ती के नाम पर पुलिस जवानों द्वारा मनमानी की जा रही है और उद्योगपतियों व औद्योगिक श्रमिकों व कर्मचारियों को औद्योगिक क्षेत्रों में अपने कार्यस्थल तक आने-जाने की भारी परेशानी हो रही है।
उद्योगों द्वारा श्रमिकों को जारी पहचान पत्र दिखाने पर भी वे उसे अमान्य कर उन्हें अस्थायी जेल भेज रहे हैं। उधर, लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सर बिना कमाई के बैंक की ईएमआई, दुकान का किराया, जीएसटी, स्कूल की फीस कैसे दें? लोगों ने जमकर गुस्सा निकाला।
0 टिप्पणियाँ