प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावत ने जिले की सभी आशा कार्यकर्ताओं को कोविड में सेवा देने पर 2000-2000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि जिले की सभी आशा कार्यकर्ता बड़ी जीवटता से कोरोना के खिलाफ अभियान में हिस्सेदारी कर रही हैं। उनकी सेवा को नमन करते हुए प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को 2 हजार रुपए की विशेष प्रोत्साहन राशि सेवा सम्मान राशि के बतौर दी जाएगी। यह राशि एक बार ही उनके खाते में जमा की जाएगी। इसका लाभ जिले की 1499 आशा कार्यकर्ताओं को मिलेगा।
वहीं, आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमें प्रतिमाह 2 हजार रुपए मान देह मिलता है। जबकि आंगनबाड़ी में ही हमें 7 प्रकार के काम करने होते हैं। इसके अलाना पिछले साल कोरोना के फैलते ही हमें ड्यूटी पर उतरने को कह दिया गया। हमने भी जान जोखिम में डालकर काम शुरू किया। फील्ड में गए, मेडिकल टीम के साथ काम किया।
कोविड में पिछले साल सर्वे का काम करने के लिए 9 हजार रुपए अलग से देने को कहा गया था। उन्होंने कहा था कि कोविड में काम करने पर हर माह रुपए दिए जाएंगे। पिछले साल हमने सर्वे करीब 6 महीने सर्वे किया, लेकिन सिर्फ एक बार ही हमें 9 हजार रुपए दिए गए। इसके बाद कोई रुपए नहीं मिले।
इस साल भी हम लगातार वैक्सीनेशन के काम में लगे हुए हैं। लेकिन अब तक किसी प्रकार से अलग से कोई राशि देने की बात नहीं कही गई है। हमें दो हजार रुपए में ही काम करना पड़ रहा है। सरकार से हमारी मांग है कि हमारे बारे में सोचते हुए मानदेय बढ़ाया जाए।
0 टिप्पणियाँ