इंदौर | अक्षय तृतीया की सुबह हाटकेश मंच ने अपनी पूर्व कार्ययोजना के अनुसार विश्वस्तरीय प्रतिभा ओलंपियाड की डिजिटल प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, यूट्यूब, फेसबुक आदि के माध्यम से शानदार शुरुआत कर दी हैगौरतलब है कि वर्ष 2018, 2019 एवं 2020 के 208 से भी अधिक सम्मानों का वितरण गत-वर्ष हाटकेश मंच के स्थापना दिवस : बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर होना था, किंतु विश्वव्यापी कोविड महामारी के कारण प्रतिभाओं के सम्मान को 1 वर्ष के लिए टालना पड़ा | वर्तमान में हाटकेश मंच की विभिन्न कार्यकारिणी एकमत हुई और अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर ई-प्रतिभा ओलंपियाड के दौरान् देश-विदेश जुड़ चुका है |हाटकेश-मंच द्वारा जारी 3 वीडियो के अंतर्गत् पहले वीडियो की शुरुआत पवित्र शंखनाद, दीप प्रज्वलन एवं श्री गणेशजी की आराधना से हुई | अपने घर पर रहकर ही समस्त कार्यकारिणी ने विश्वशक्ति की आराधना की | कोरस में श्री गणेश वंदना की प्रस्तुति समारोह के तकनीकी समन्वयक कुबेरजी मंडलोई द्वारा की गई | पूजा अर्चना के बाद कोविड महामारी से विश्व को मुक्त करने के लिए विश्वात्मक गुरुदेव से प्रार्थना भी की गई | विभिन्न नागरों के प्रतिनिधित्व करने वाले समाज के अनुयायियों और अतिथियों ने अपने वर्चुअल संदेश के माध्यम से हाटकेश मंच, प्रतिभाओं और नागरजनों को शुभकामना और आशीर्वचन दिए |इसी दिन दूसरे वीडियो के अंतर्गत् संरक्षक एवं प्रबंध निदेशक : प्रवीण कुमार मंडलोई द्वारा हाटकेश मंच सेवा प्रणाली की प्रबंधन इकाई, क्रियान्वयन इकाई, संचार इकाई और परामर्शदाता इकाई का परिचय कराते हुए यह बताया कि विगत 16 वर्षों से किस प्रकार सभी इकाइयां परस्पर अपनी भूमिका निभाते हुए शैक्षणिक, सहशैक्षणिक, सामाजिक क्षेत्र की उत्कृष्ट प्रतिभाओं का सम्मान नि:शुल्क कर रही है |तीसरे वीडियो के अंतर्गत् उन्होंने सामाजिक प्रतिभाओं के नाम हाटकेश मंच का यह संदेश दिया कि कोरोना महामारी में जिस तरह विश्व स्वास्थ्य की दृष्टि से जन्म और मृत्यु के बीच लड़ाई लड़ रहा है, ठीक उसी प्रकार शिक्षा और मानव संसाधन क्षेत्रों में विभिन्न उत्कृष्ट प्रतिभाएं और विद्यार्थी नकारात्मक रूप से प्रभावित हो रहे हैं| उनके नेगेटिव एटीट्यूड को पॉजिटिव एटीट्यूड में बदलने के लिए कोविड-19 अवधि में परिजनों, शिक्षकों और समुदाय के व्यक्तियों के द्वारा निरंतर प्रोत्साहन दिए जाने की आवश्यकता है | शारीरिक-स्वास्थ्य की दृष्टि से तो बहुत से आपदा फंड बन चुके हैं किंतु इस अवधि में मानसिक स्वास्थ्य और शैक्षिक ह्रास की दृष्टि से किसी का ध्यान नहीं जा रहा है | यही कारण है कि हाटकेश मंच ने 2021 के प्रतिभा ओलंपियाड के साथ ही आगामी वर्ष के प्रतिभा ओलंपियाड की भी विधिवत घोषणा कर दी है | तीसरे वीडियो के अंतर्गत् हाटकेश मंच ने अपने 16 वर्ष की परिपाटी के अनुसार विश्व समाज के समक्ष आय, व्यय, वृद्धि, शेष आदि को शामिल करते हुए विभिन्न 9 चरणों में तैयार समिति का लेखा और बजट प्रस्तुत किया | गौरतलब है कि कोविड-19 गाइडलाइंस के अनुसार विभिन्न में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ई-सम्मान पत्र जारी करने के साथ ही प्रतिभाओं द्वारा प्राप्त बैंक अकाउंट में सांकेतिक प्रोत्साहन राशि जारी की जाएगी | इसके लिए हाटकेश मंच द्वारा जारी बजट प्रस्ताव अनुसार कुल संचित राशि ₹1,11,325 विभिन्न 12 क्षेत्रों की 36 विभिन्न मेरिट सूचियों अनुसार चयनित उत्कृष्ट प्रतिभाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर होगी |तीसरे वीडियो के अंतर्गत् ही प्रथम चरण के शेष पांच दिवस में सम्मानित होने वाली उत्कृष्ट प्रतिभाओं से संबंधित कार्ययोजना स्पष्ट की गई | इन 5 दिवसों में हाटकेश मंच के सर्वोत्कृष्ट सम्मान : हाटकेश-शिरोमणि, प्रतिभा उन्नयन सिद्ध क्षेत्र सम्मान, उत्कृष्ट संस्था नागर रत्न सम्मान, सर्वनागर समुदाय रत्न सम्मान और हाटकेश रत्न सम्मान की विधिवत् घोषणा संबंधी सूचना दी गई | साथ ही यह भी बताया गया कि प्रति दिवस विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो जारी होगा, उसी दिन सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं के बैंक अकाउंट में सांकेतिक प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर होने के बाद संबंधित अधिकृत व्हाट्सएप ग्रुप पर उनके ई-सम्मान पत्र जारी कर दिए जाएंगे |तकनीकी समन्वयक श्री कुबेरजी मंडलोई द्वारा यह बताया गया कि अंतिम जानकारी के अनुसार देश विदेश में विभिन्न प्लेटफार्म पर 1000 से भी अधिक नागरजन जुड़ चुके थे | देश-विदेश से इस पवित्र कार्य हेतु विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म से नागरों के शुभकामना संदेश, सुझाव और दी गई लाइक का सिलसिला देर रात तक जारी रहा | हाटकेश मंच के मीडिया प्रभारी : श्रीमती संगीताजी दीपकजी शर्मा ने यह बताया कि इसप्रकार पहले चरण में पहले दिवस का श्रीगणेश विधिवत् किया गया |
0 टिप्पणियाँ