Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्राइवेट एंबुलेंस:अब प्रति किलोमीटर 23 रु. की जगह 25 रुपए हुए

 

मध्यप्रदेश में अब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्राइवेट एंबुलेंस के एक सामान रेट करने की तैयारी की जा रही है। - Dainik Bhaskar
मध्यप्रदेश में अब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्राइवेट एंबुलेंस के एक सामान रेट करने की तैयारी की जा रही है। NHM ने प्रस्ताव को मंजूरी दी गई

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए प्राइवेट एंबुलेंस अब महंगा हो गया है। भोपाल एनएचएम ने इस संबंध में दरें बढ़ाए जाने के संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे मंजूर कर लिया गया है। इसके अनुसार प्रदेश में प्राइवेट एंबुलेंस (एएलएस व बीएलएस) की दरें बढ़ाई जाने की जरूरत बताई गई थी। कहा गया है, वर्तमान में चिकित्सा हेल्थ केयर द्वारा निर्धारित दर एएलएस व बीएलएस के लिए समान 23.31 पैसे प्रति किलोमीटर लिया जाता है।

कोविड-19 के मरीजों के परिवहन के लिए एंबुलेंस में पीपीई किट, सैनिटाइजर आदि की अतिरिक्त व्यवस्था की जानी होती है। अतः दरों के निर्धारण में इस अतिरिक्त व्यवस्था के लिए अतिरिक्त राशि का प्रावधान आवश्यक है। एलबीएस में गंभीर मरीजों के परिवहन के लिए वेंटिलेटर व डीफ्रेब्रिलेटर जैसे उपकरणों की अतिरिक्त व्यवस्था की जानी होती है। प्रस्ताव में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में प्रति किलोमीटर सामान दरें किए जाने की बात कही गई।

प्रस्तावित नई दरें

एंबुलेंस का प्रकारशहरी क्षेत्रग्रामीण क्षेत्र
एएलएसपहले 10 किमी 500 रुपए, उसके बाद 25 रु प्रति किमीपहले 20 किमी 800 रुपए, उसके बाद 25 रु प्रति किमी
बीएलएसपहले 10 किमी 250 रुपए, उसके बाद 20 रु प्रति किमीपहले 20 किमी 500 रुपए, उसके बाद 20 रु प्रति किमी

शहरों में अभी अलग-अलग दरें

इसमें कहा गया है कि प्रदेश के महानगरों में निजी एंबुलेंस के किराए की दरों की जानकारी मिलने से स्पष्ट होता है, कोविड मरीज के परिवहन के लिए ग्वालियर में 15 रुपए प्रति किलोमीटर और जबलपुर में 40 से 15 प्रति किलोमीटर व इंदौर में अलग-अलग अस्पतालों में अलग-अलग दरें निर्धारित हैं। इस कारण भी प्रदेश में कोविड मरीजों के परिवहन के लिए समान दरों का निर्धारण किया जाना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ