Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 27 हजार 206 परिवारों को वितरित किया गया राशन

इंदौर जिले में कोरोना से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर गरीब और अन्य जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण का कार्य तेजी से जारी है। जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में अब तक 27 हजार 206 परिवारों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 32 हजार 778 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जायेगा।

      इंदौर जिले के प्रभारी तथा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि यह राशन मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के अंतर्गत वितरित किया जा रहा है। यह वितरण पात्रता पर्ची के आधार पर हो रहा है। सिलावट ने निर्देश दिये है कि ऐसे परिवार जिनकी पात्रता पर्ची नहीं बनी है उनकी भी पात्रता पर्ची बनाकर खाद्यान्न वितरित किया जाये। कोई भी पात्र परिवार खाद्यान्न से वंचित नहीं रहे।

      सांवेर विधानसभा क्षेत्र को तीन माह (अप्रैलमईजून) में मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत कुल 1 हजार 795 मेट्रिक टन खाद्यान्न आवंटित किया गया है। जिसमें से आज दिनांक तक कुल 1 हजार 489 मेट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है। वर्तमान में 306 मेट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया जाना शेष है।

      इस योजना से तीन माह अप्रैलमई एवं जून के लिये सांवेर विधानसभा के कुल 32 हजार 778 परिवार लाभान्वित होंगे। जिसमें से आज दिनांक तक 27 हजार 206 परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया जा चुका है। इस प्रकार कुल 83 प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 59 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों (कंट्रोल) से अनाज का वितरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के अंतर्गत अनाज वितरण 17 मई से प्रारंभ हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ