मध्य प्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लग गया है. गंभीर स्थिति से निपटने के लिए और जरूरतमंदों के जीवन यापन सुचारू रहे, इसके लिए शिवराज ने लोगों के लिए मुफ्त राशन देने की घोषणा की है. प्रदेश में अगले तीन महीने तक मुफ्त राशन जरूरतमंदों को मिलेगा. फ्री में राशन पाने के लिए आपको राशन कार्ड की जरूरत होगी. अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो हम आपको उसके बनवाने की जानकारी दे रहे हैं...
दरअसल, राशन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज होता है जो आपको न केवल राशन दिलाता है. बल्कि कई दूसरे कामों में भी यह काम आता है. राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के आधार पर आम लोगों को जारी किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते है कि राशन कार्ड कैसे बनवाया जाता है, इसे बनवाने में कौन-कौन से दस्तावेज लगते हैं. राशन कार्ड बनवाने से जुड़ी सभी जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं.
तीन प्रकार के होते हैं राशन कार्ड
पहला राशन कार्ड
सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि राशन कार्ड तीन प्रकार के होते हैं. जिन्हें बीपीएल, एपीएल और एएवाई के नामों से जाना जाता है. बीपीएल कार्ड का मतलब होता है बिलो पावर्टी लाइन, यानि जो परिवार गरीबी रेखा के नीचे आते हैं, उन्हें यह राशन कार्ड जारी किया जाता है. इस कार्ड पर 25 से 35 किलो राशन मिलता है.
दूसरा राशन कार्ड
दूसरे नंबर कार्ड होता है एपीएल कार्ड जिसे बोव पावर्टी लाइन राशन कार्ड कहा जाता है. यह राशन कार्ड गरीब रेखा के ऊपर आने वाले परिवारों के लिए जारी किया जाता है. इस कार्ड पर एक परिवार को 15 किलो तक राशन दिया जाता है.
तीसरा राशन कार्ड
तीसरे और आखिरी नंबर का कार्ड है एएवाई कार्ड, जिसे अंत्योदया कार्ड कहते हैं. यह कार्ड उन परिवारों को जारी किए जाता है, जो बेहद गरीब होते हैं. गरीबी रेखा से भी नीचे होते हैं. राज्य सरकार ऐसे परिवारों को महीने में 35 किलो तक राशन देती है.
कैसे बनता है राशन कार्ड
राशन कार्ड राज्य सरकारों की तरफ से बनवाया जाता है. हर राज्य में राशन कार्ड बनवाए जाने का तरीका अलग-अलग होता है. खास बात यह है कि अब देश में ''वन नेशन वन कार्ड'' योजना भी लागू हो चुकी है. राशन कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बनवाया जा सकता है. मध्य प्रदेश के निवासियों को राशन कार्ड बनवाने के लिए खाद्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://food.mp.gov.in/hi पर विजिट करना होगा. यहां जानकर आपको राशन कार्ड का फार्म डाउनलोड करना होगा और जो जानकारी मांगी गई होगी उसे सही-सही भरकर अपने क्षेत्र के राशन डीलर को या खाद्य आपूर्ति विभाग ऑफिस में जमा करना होगा. जिसकी एक रशीद आपको मिलेगी.
राशन कार्ड बनवाने के लिए इन कागजों की पड़ेगी जरुरत
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- हेल्थ कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- एड्रेस प्रूफ
- बैंक अंकाउट की पासबुक
राशन कार्ड के लिए आवेदन करने की पात्रता
- राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. जिसके तहत आवेदन करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदक के पास किसी दूसरे राज्य का राशन कार्ड पहले से नहीं होना चाहिए.
- राशन कार्ड के आवेदन के लिए आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
- 18 साल से कम उम्र के बच्चों का नाम उसके मां-बाप के साथ राशन कार्ड में शामिल किया जाएगा.
- राशन कार्ड पर परिवार के मुखिया का नाम होता है.
- राशन कार्ड में जितने भी सदस्य होंगे उनका एक दूसरे से पारिवारिक संबंध होना जरुरी है.
0 टिप्पणियाँ