- हालात नहीं सुधरे तो फिर रिवाइज होगा परीक्षा शेड्यूल
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की बीकॉम, बीए और बीएससी अंतिम वर्ष की जून में होने वाली परीक्षाओं के लिए फॉर्म अब 30 मई तक जमा होंगे। शासन ने इसके लिए समय सीमा बढ़ा दी है। डीएवीवी भी अब जल्द ऑनलाइन फॉर्म की लिंक खोलेगी। कोविड के कारण बन रहे हालात की सरकार समीक्षा भी करेगी। वह 30 मई तक तय करेगी कि ओपन बुक सिस्टम से परीक्षा का जो शेड्यूल जारी किया गया है, वह लागू रहे या बदला जाए, अगर हालात सुधरते हैं तो यह जारी रहेगा।
इस तरह होगी परीक्षा
यूजी अंतिम वर्ष की परीक्षा ओपन बुक सिस्टम से जून के अंत तक होगी, जबकि प्रथम व दूसरे वर्ष की परीक्षा जुलाई में ओपन बुक सिस्टम से होगी। यूजी फाइनल ईयर की परीक्षा के साथ ही एमकॉम, एमए और एमएससी अंतिम सेमेस्टर की भी परीक्षा होगी, जबकि यूजी प्रथम-दूसरे वर्ष के साथ पीजी दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा होगी। फाइनल परीक्षा के रिजल्ट जुलाई अंत तक और बाकी रिजल्ट अगस्त अंत तक आएंगे।
साथ में ये परीक्षाएं भी होंगी : इधर, बीबीए और बीसीए अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा जून तथा दूसरे व चौथे सेमेस्टर की जुलाई में ओपन बुक सिस्टम से ही होगी, जबकि एमबीए की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा जून, दूसरे तथा चौथे की जुलाई में ओपन बुक सिस्टम से होगी।
0 टिप्पणियाँ