Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सरकारी राशन की दुकान के गोडाउन से 300 किलो बाजरा, तीन ड्रम केरोसिन और 6 क्विंटल नमक जब्त किया है।

 

जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने जूनी इंदौर स्थित एक सरकारी राशन की दुकान पर छापा मारा। यहां से बड़ी मात्रा में राशन की अनियमितता मिली है। गाेदाम में बड़ी मात्रा में राशन भरा हुआ था। इसके चलते अब दोनों दुकान संचालकों पर कार्रवाई करते हुए उन दोनों दुकानों को किसी और को आवंटित किया जाएगा। राशन की दुकान के गोडाउन से 300 किलो बाजरा, तीन ड्रम केरोसिन और 6 क्विंटल नमक जब्त किया है।

जूनी इंदौर स्थित कमला देवी उपभोक्ता सरकारी भंडार से चार भुजा प्राथमिक उपभोक्ता सरकारी भंडार को अटैच कर रखा था। इन दोनों दुकानों से उपभाक्ताओं को नियमानुसार राशन वितरण नहीं किए जाने की शिकायत मिली थी। इसके चलते जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अफसरों ने कार्रवाई की। इस मामले में दोनों दुकान संचालकों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात भी जिला प्रशासन के अफसराें द्वारा की गई है।

दो दिन पहले भी दी थी एक राशन दुकान में दबिश

जिला प्रशासन और खाद्य आपूर्ति विभाग ने दो दिन पहले चंदन नगर स्थित नवशक्ति महिला स्व उपभोक्ता भंडार दामोदर नगर पर छापा मारा था। दुकान बंद मिली तो अधिकारियों ने खुलवाया और भौतिक सत्यापन किया। इसमें स्टाक में अंतर पाया गया। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर के मुताबिक हितग्राहियों ने बताया है कि दुकान संचालक द्वारका प्रसाद वर्मा उन्हें पहले 300 से 400 रुपए का किराना जैसे चाय, शकर, डिटर्जेंट पाउडर आदि खरीदने के बाद ही राशन देता था। दुकान सील कर दी है। जांच के बाद संचालक पर एफआईआर कराई गई है। इस दुकान को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट को एक महिला ने शिकायत की थी, इसके बाद उन्होंने प्रशासन को जांच के लिए कहा था। उल्लेखनीय है कि राशन माफियाओं पर प्रशासन ने 80 लाख के घोटाले में जांच कर एफआईआर दर्ज कराई थी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ