शहर के लोकमान्य तिलक वार्ड में स्थित कैलाश नगर की राधारमण मानव सेवा समिति द्वारा प्रति रविवार को जिला अस्पताल के कोविड-19 कैंपस में मरीजों के परिजन के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। लगातार तीसरे रविवार को भोजन के 300 पैकेट वितरित किए गए।
राधारमण मानव सेवा समिति द्वारा कैलाश नगर में घर-घर से सहयोग एकत्रित कर यह पुण्य कार्य किया जा रहा है। पंडित कैलाश चंद्र डोंगरे ने बताया समिति द्वारा पूरे वर्ष सेवा का कार्य संचालित किया जाता है। कोरोना संकटकाल में समिति ने निर्णय लिया है कि जो लोग परेशान हैं।
पीड़ित हैं और भोजन तक की व्यवस्था नहीं कर सकते, उन्हें प्रति सप्ताह भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे। भोजन पैकेट में चार रोटी, सब्जी सेव, पानी की बोतल और अचार की पुड़िया एवं फल भी दिए जा रहे हैं। राधारमण मानव सेवा समिति के पंडित कैलाश चंद डोंगरे के अलावा सुनील अग्रवाल, विजय डोंगरे, मुकेश सुरागे, मुकेश सोनी, ताराचन्द्र प्रजापति, दीपक दरबार,रामचंद्र मंडलोई, कैलाश महाजन, हिमांशु अत्रे भी सेवा कार्य में जुटे हैं।
0 टिप्पणियाँ