इंदौर गत रात्रि इंदौर एयरपोर्ट में वायु मार्ग से रैमडेसिविर के 303 बॉक्स पहुँचे। राज्य शासन द्वारा इस बाबत विशेष व्यवस्था की गई थी। अहमदाबाद से आए एयरक्राफ्ट BTACD से कुल 303 बॉक्स इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज को प्राप्त हुए। यह विमान रात्रि साढ़े दस बजे आया था और इसने रात्रि सवा 11 बजे वापस अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी। मेडिकल कॉलेज इंदौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमे से मेडिकल कॉलेज इंदौर को 153, जबलपुर के लिए 110 और ग्वालियर के लिए 40 बॉक्स प्राप्त हुए थे।
0 टिप्पणियाँ