Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना मरीज ने खुदकुशी की:भोपाल के चिरायु अस्पताल से कोविड संक्रमित ने 5वीं मंजिल से छलांग लगाई

इसी चिरायु अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूदकर कोरोना संक्रमित ने जान दे दी। - Dainik Bhaskar
इसी चिरायु अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूदकर कोरोना संक्रमित ने जान दे दी।
  • डीआईजी बोले - जांच के लिए मेडिकोलीगल की मदद ली जाएगी

भोपाल के चिरायु अस्पताल की 5वीं मंजिल से 45 साल के कोविड संक्रमित ने छलांग लगा दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव अस्पताल पहुंचा दिया है। डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार कोरोना संक्रमितों का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सकता है, लेकिन हम इस मामले में मेडिकोलीगल की मदद लेंगे।

टीआई खजूरी संध्या मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान भेल निवासी 45 साल के देवेंद्र मालवीय के रूप में हुई। वे यहां पर 29 अप्रैल को भर्ती हुए थे। वे कोरोना पॉजिटिव थे। उनके मंगलवार सुबह अस्पताल की 5 मंजिल से कूदने की सूचना मिली थी। जमीन पर गिरने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही देवेंद्र के बारे में अन्य जानकारियां मिल पाएंगी। हालांकि भोपाल में किसी कोरोना मरीज के अस्पताल से छलांग लगाने की यह पहली घटना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ