Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर अभी तक 6 हज़ार से अधिक लोग भेजे गए अस्थाई जेल

इंदौर कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए इंदौर में जनता कर्फ्यू लागू है।और अधिक कड़ाई से पालन कराया जाएगा। कल 17 मई को अस्थाई जेल गुजराती समाज धर्मशाला इंदौर में प्रोटोकॉल उल्लंघन के कारण 411 बंदी जेल में दाखिल हुए । अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पवन जैन ने बताया है कि अस्थाई जेल प्रारंभ दिनांक से वर्तमान तक कुल 6111  बंदी प्रोटोकॉल उल्लंघन के कारण जेल भेजे गए हैं। जिला प्रशासन ने जनता कर्फ़्यू के पालन की अपील सभी नागरिकों से की है। जैन ने स्पष्ट किया है कि जनता कर्फ्यू को और अधिक कड़ाई से लागू किया जाएगा। आम जनता से अनुरोध किया गया है कि वे अपने घरों पर रहे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें अन्यथा अस्थाई जेल भेजे जाने की कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ