इंदौर जिले में कोविड महामारी के दौरान प्लाज्मा की अत्यंत मांग को ध्यान में रखते हुए एवं प्लाज़्मा डोनर की महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय में आकर प्लाज्मा देने में हिचकिचाहट के कारण को ध्यान में रखते हुए छह मई को एक कैंप का आयोजन प्रीतम लाल दुआ सभागृह में किया जा रहा है। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा व्दारा दिये गये निर्देशानुसार प्रीतमलाल दुआ सभाग्रह (रीगल स्क्वेयर) में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोविड प्लाज़्मा डोनेशन केम्प का आयोजन आज 06 मई 2021 को प्रातः 11 बजे से किया जा रहा है।
केम्प संचालन हेतु डीन मेडिकल कॉलेज द्वारा स्टाफ की ड्यूटी लगाई है। जिनमें नोडल ऑफिसर डॉ. रामू ठाकुर, केम्प इंचार्ज डॉ. अनिल जोशी, केम्प कॉर्डिनेटर डॉ. नरेन्द्र वर्मा, लेब टेक्निशियन गोविंद त्रिपाठी, लेब टेक्निशियन इकबाल खान, स्टॉफ नर्स श्री यूसूफ गौरी, मेडिकल सोशल वर्कर कविता शाह, केम्प असिस्टेंट रवि राठौर, डाटा इंट्री ऑपरेटर सागर शर्मा, डॉ. करूणा ठाकुर तथा श्री तेजेश्वर वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।
सभी स्टॉफ बताये गये समय पर नियामानुसार प्लाज्मा डोनेशन के नियमों का पालन करते हुये इसका संचालन करेंगे। नगर निगम की टीम संसाधन उपलब्ध कराने हेतु मौजूद रहेगी। शिविर स्थल पर एम्बलेंस भी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ