Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर:यूएस के उद्योगपति ने 75 लाख रुपए का ऑक्सीजन प्लांट डोनेट किया है

 

  • यूएस के उद्योगपति अमित भंडारी ने इंदौर को 75 लाख रुपए का ऑक्सीजन प्लांट डोनेट किया है। कोरोना महामारी के चलते इंदौर में ऑक्सीजन की किल्लत की खबर उन तक पहुंची तो उन्होंने अपनी कंपनी के प्रतिनिधियों को भेजकर प्लांट की सारी औपचाकिताएं पूरी करवाईं। उद्योगपति भंडारी और आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय यहां जीएसआईटीएस में साथ पढ़े हैं। उन्होंने श्रोत्रिय से संपर्क तक 75 लाख का पूरा ऑक्सीजन प्लांट दान करने की पेशकश की।

भंडारी जीएसआईटीएस में पढ़ाई के बाद यूएसए चले गए और अब उनकी गिनती वहां के बड़े उद्योगपतियों में होती है। उनकी कंपनी ‘मैजिक बस’ साल 1999 से भारत के गरीब बच्चों और बेरोजगार युवाओं के उत्थान के लिए भी काम कर रही है। कंपनी के दो प्रतिनिधि हाल ही में कलेक्टर मनीष सिंह से मिले और ऑक्सीजन प्लांट के संबंध में बात की। कलेक्टर सिंह ने इस दान को सहर्ष स्वीकार करते हुए बताया यह प्लांट एमवाय अस्पताल के चेस्ट वार्ड में लगाया जाएगा।

तीन हफ्ते में काम करना शुरू कर देगा यह प्लांट
श्रोत्रिय ने बताया यह ऑक्सीजन प्लांट पीएसए तकनीक का होगा। इसके लिए भंडारी की टीम ने एक्सीकॉन कंपनी से टाइअप किया है। इससे एक साथ 100 बेड पर ऑक्सीजन सप्लाय की जा सकेगी। इस प्लांट को स्थापित करने में करीब 75 लाख का खर्च आएगा। कंपनी तीन सप्ताह में प्लांट स्थापित कर देगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ