इंदौर जिले में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के कोरोना मरीजों के नि:शुल्क उपचार के लिये मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत आयुष्मान योजना में चिन्हित 79 अस्पतालों में व्यवस्था की गई है। इस योजना में आयुष्मान कार्डधारी परिवारों का नि:शुल्क कोविड का उपचार किया जायेगा। जिन पात्र परिवारों के कार्ड नहीं बने है उनके कार्ड बनाने की भी विशेष व्यवस्था की गई है। इंदौर जिले के प्रभारी तथा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इस व्यवस्था के लिये मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया है। यह व्यवस्था सिलावट द्वारा दिये गये सुझाव के आधार पर प्रारंभ हुई है।
सिलावट ने बताया कि सरकार गरीबों को कोविड इलाज की निःशुल्क सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में शासकीय अस्पतालों और ऐसे निजी अस्पतालों, जिन्हें शासन ने अनुबंध पर ले लिया है, में सभी व्यक्तियों का कोविड का इलाज निःशुल्क किया जा रहा है । अब कोविड का इलाज कर रहे निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों को निःशुल्क इलाज की सुविधा दी गई है । वर्तमान में लगभग 88 प्रतिशत परिवारों के पास आयुष्मान कार्ड है। इन सभी आयुष्मान कार्ड धारकों के परिवार के अन्य सदस्यों का भी आयुष्मान के लिए पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज कराया जाएगा। मंत्री सिलावट के निर्देशानुसार इंदौर जिले में सभी चिन्हित अस्पतालों में आयुष्मान कार्डधारी परिवारों की सुविधा के लिये एक-एक शासकीय अधिकारी तैनात किये गये है।
0 टिप्पणियाँ