- भर्ती होने में कोई परेशानी आए तो नंबर 7987808872 पर करें शिकायत
आयुष्मान कार्ड से कोरोना पीड़ित गरीब मरीजों के इलाज के लिए मंगलवार को निजी अस्पतालों की संख्या 12 से बढ़ाकर 80 कर दी गई। इस व्यवस्था के लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को नोडल अधिकारी बनाया है। एडीएम पवन जैन को नियंत्रक अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं आयुष्मान कार्ड वाले मरीजों को चिह्नित अस्पताल में भर्ती होने में कोई परेशानी आए तो एसडीएम विशाखा देशमुख के नंबर 7987808872 पर शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्रभारी बनाया गया है।
संबल कार्ड, समग्र आईडी से बनवाएं आयुष्मान कार्ड
अधिकारियों के अनुसार यदि कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार में किसी व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड है तो वह अपनी पात्रता पर्ची या बीपीएल कार्ड या समग्र आईडी के जरिए राजपत्रित अधिकारी से सत्यापन कराकर अस्पताल में इलाज ले सकेगा। यदि आयुष्मान कार्ड नहीं है तो संबंधित व्यक्ति पात्रता पर्ची, संबल कार्ड या समग्र आईडी के जरिए आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र होगा। इंदौर जिले में 11 लाख 74 हजार 252 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का टारगेट है।
108 बेड का कोविड अस्पताल तैयार
इंदौर | शहर में 12 दिन में तैयार हुए माधव सृष्टि कोविड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन मंगलवार को हो गया। इस मौके पर मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर और संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा मौजूद थे। प्रकल्प संयोजक गोपाल गोयल ने बताया एडमिशन सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक हो सकेंगे। कमेटी सदस्य व सीए अभय शर्मा ने बताया कि 108 बेड की क्षमता वाले इस सेंटर में 48 बेड ऑक्सीजन वाले 48 बेड नॉन ऑक्सीजन वाले और 12 बेड डे केयर के रखे गए हैं।
0 टिप्पणियाँ