इंदौर कोविड मरीजों को शुक्रवार से शासकीय कैंसर अस्पताल में भी भर्ती किया जाएगा। एमजीएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इसे कोविड अस्पताल में तब्दील किया है। 100 बिस्तरों वाले अस्पताल में प्रथम चरण में 75 मरीजों को भर्ती किया जाएगा। इसमें 20 आईसीयू, 20 एचडीयू तथा 35 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड रहेंगे।
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा इस व्यवस्था से कैंसर रोगियों को कठिनाई नहीं हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कैंसर के रोगियों के लिए वार्ड-26 में व्यवस्था सुनिश्चित की है। कैंसर का स्टाफ वहीं पर चिकित्सा देगा।
0 टिप्पणियाँ