Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मंत्री सिलावट ने की स्वास्थ्य मंत्री से सांवेर में दस बडे आईसीयू की मांग

इंदौर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को पत्र के साथ सांवेर में स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोतरी का अनुरोध किया है। सांवेर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांवेर में 10 बेड का आईसीयू वार्ड एवं प्रसूति के नवजात बच्चों हेतु 10 बेड का एनआईसीयू वार्ड की आवश्यकता है।

      उन्होंने कहा है कि साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ग्रामीणों हेतु ब्लड एवं अन्य प्रकार की जांचे हेतु प्रयोगशाला में लगने वाले आवश्यक उपकरण एवं संसाधन (1)ERBA CHEM-5 (for Biochemistry) (2)URINE ANALYSER (for Lab) (3)Cell Counter (4)C.R.P. Kit की भी आवश्यकता है साथ ही ऑक्सीजन कन्सट्रेटर्स की आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपरोक्त संसाधन/बेड नहीं होने पर गंभीर आकस्मिक मरीजों/बच्चों को सांवेर से 50 कि.मी. इन्दौर ले जाया जाता हैजिससे मरीजों/बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

      मंत्री सिलावट ने स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया कि ग्रामीणों के जन स्वास्थ्य को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांवेर में 10 बेड का आईसीयू वार्ड एवं प्रसूति के नवजात बच्चों हेतु 10 बेड का एनआईसीयू वार्ड एवं प्रयोगशाला में लगने वाले उपकरण एवं संसाधन हेतु तत्काल स्वीकृति संबंधी कार्यवाही करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ