Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सुश्री उषा ठाकुर:जन-जागरुकता का सशक्त माध्यम बनी जन-अभियान परिषद

 इंदौर सस्कृतिपर्यटन और आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में समाज के विभिन्न वर्ग के लोगोंसमुदायों और संगठनों के सदस्यों को कोरोना वॉलेंटियर के रूप में जोड़कर ग्राम एवं शहरों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जन-जागरूकता का एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जन-अभियान परिषद जन-जागरूकता का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरी हैं। जन-अभियान परिषद के युवा वॉलेंटियर्स शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आमजनों को मास्क लगानेसैनिटाइजेशन करनेवैक्सीन लगवानेकोरोना कर्फ्यू के दौरान घरों में रहने जैसे रक्षात्मक उपायों के साथ-साथ शासकीय और निजी अस्पतालों में जरूरतमंदों को भोजन पैकेट का वितरणमास्क-सेनिटाइजर का वितरणमरीजों के लिए एम्बुलेंस और उपचार की निःस्वार्थ सेवा देने का कार्य भी कर रहे है।

झाबुआ में नवांकुर संस्था ने बनाया एक सामाजिक महासंघ

      सुश्री ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान के आव्हान और प्रेरणा से झाबुआ के कोरोना वॉलेंटियर और जन-अभियान परिषद की नवांकुर संस्था ने शहर के धार्मिकसामाजिक और व्यवसायिक संगठनों को जोड़कर एक सामाजिक महासंघ की कार्य-योजना पर कार्य किया। इसमें आजाद साहित्य परिषदव्यापारी संघशिवगंगा अभियानरोटरी क्लबशिवानी महिला मंडलमाहेश्वरी समाजसोनी समाजराजपूत समाज आदि के सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ा। झाबुआ के गांधी के नाम से विख्यात पद्मश्री श्री महेश शर्माश्री राजारामजी कटारा जैसे जन-प्रतिनिधियों ने स्थानीय भीली भाषा में आमजनों को जागरूक किया। 

      सुश्री ठाकुर ने बताया कि सामाजिक महासंघ झाबुआ के श्री नीरज सिंह राठौर ने नवाचार करते हुए आयुर्वेदिक चिकित्सकों के परामर्श उपरांत कपूरलौंग और अजवाइन को संयुक्त रूप से प्रयुक्त कर 'कोरोना रक्षा पोटलीबनाई है। कपूर ऑक्सीजन की कमी को दूर करता हैसाथ ही यदि लौंग और अजवाइन को भी सूंघा जाए तो कई मौसम जनित बीमारियों से बचा जा सकता है। संपूर्ण जिले में निःशुल्क वितरण के लिए जन-सहयोग से 50 हजार कोरोना रक्षा पोटलियो का निर्माण किया गया है।

अलीराजपुर के पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में जगाई जागरूकता की अलख

      सुश्री ठाकुर ने बताया कि अलीराजपुर के पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में आदिवासी समुदायों के बीच जन-अभियान परिषद के कोरोना वॉलेंटियर्स कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जागरूकता की अलख जगा रहे हैं। आदिवासी समुदाय जैसे भीलभिलाला और पटेलिया समाज की विचारधारा ग्रामीण अँधविश्वासी स्वभाव को मास्क लगानेसैनिटाइजर का उपयोग करने और वैक्सीनेशन की लिए प्रेरित करना एक दुष्कर कार्य थाजिसे कोरोना वॉलेंटियर्स ने अपनी इच्छाशक्ति और दृढ़ता से पूरा कर दिखाया है। श्री दीपक चौहान विकासखंड जोबट में एक सर्व सुविधा युक्त एम्बुलेंस वाहन दान कर एवं श्री फत्तु डावर और श्री दिलदार चौहान ने आमजनों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।

धार के भोजशाला चौराहे पर बना कोरोना सेल्फी प्वाइंट

      सुश्री ठाकुर ने बताया कि धार की भोज सांस्कृतिक उत्सव समिति ने भोजशाला चौराहे पर कोरोना सेल्फी प्वाइंट बनाया है। यहाँ पर आमजन मास्क पहनकर फोटो खिंचा कर अपने फेसबुक व्हाट्सएप पर पोस्ट कर सकते हैं और लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर सकते हैं। श्री ठाकुर ने ग्राम भरावडा के श्री अर्जुन हाडायुवा संगठन के गुजराती माली और विकासखंड गंधवानी की माँ नर्मदा देवी स्वास्थ्य समिति द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।

      सुश्री ठाकुर ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव के जन-जागरूकता कार्य में लगे सभी वॉलेंटियर्स के प्रयासों की सराहना की। सुश्री ठाकुर ने कहा कि आप सभी के निःस्वार्थ और ऊर्जावान प्रयासों से प्रदेश के दुर्गम और दूरस्थ क्षेत्रों में भी आमजनों में कोरोना संक्रमण से बचाव और वैक्सीनेशन के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हुई है। निश्चित ही प्रभु की कृपा और जनता के सहयोग से जल्द ही हम प्रदेश को कोरोना मुक्त करेंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ